सरकारी नौकरियों के लिए सितंबर से ऑनलाइन परीक्षा आयोजित करेगी NRA: जितेंद्र सिंह

कार्मिक राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने बुधवार को कहा कि राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी (National Recruitment Agency) सितंबर से सरकारी नौकरियों के लिए अभ्यर्थियों की प्रारंभिक स्क्रीनिंग ऑनलाइन माध्यम से करेगी.

सरकारी नौकरियों के लिए सितंबर से ऑनलाइन परीक्षा आयोजित करेगी NRA: जितेंद्र सिंह

सरकारी नौकरियों के लिए सितंबर से ऑनलाइन परीक्षा आयोजित करेगी NRA: जितेंद्र सिंह

नई दिल्ली:

कार्मिक राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने बुधवार को कहा कि राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी (National Recruitment Agency) सितंबर से सरकारी नौकरियों के लिए अभ्यर्थियों की प्रारंभिक स्क्रीनिंग ऑनलाइन माध्यम से करेगी.

सिंह ने कहा कि एनआरए सरकारी क्षेत्र में नौकरियों के लिए उम्मीदवारों की छंटनी के लिहाज से समान पात्रता परीक्षा (CET) आयोजित करेगा, जिसके लिए भर्ती इस समय कर्मचारी चयन आयोग (SSC), रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) और इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सलेक्शन (IBPS) द्वारा कराई जा रही है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

 सिंह ने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी. उन्होंने कहा, ‘‘एनआरए केवल अभ्यर्थियों की प्रारंभिक स्क्रीनिंग करेगी. अंतिम भर्ती संबंधित एजेंसियों द्वारा की जाएगी.''



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)