विज्ञापन
This Article is From Nov 19, 2017

नार्थ इस्टर्न हिल यूनिवर्सिटी में विभिन्न पदों पर निकली हैं भर्तियां, जल्द करें आवेदन

सिर्फ डाक से ही लिया जाएगा आवेदन, आवेदन करने की अंतिम तारीख 30 नवंबर

नार्थ इस्टर्न हिल यूनिवर्सिटी में विभिन्न पदों पर निकली हैं भर्तियां, जल्द करें आवेदन
प्रतीकात्मक फोटो
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
बीते लंबे समय से खाली पड़े पदों को भरने के लिए मांगे आवेदन
ऑनलाइन डाउनलोड किया जा सकता है आवेदन फॉर्म
30 नवंबर तक ही आवेदन भेजने की आखिरी तारीख
नई दिल्ली: नार्थ इस्टर्न हिल यूनिवर्सिटी ,शिलांग ने नॉन टीचिंग ग्रुप (ए) ने खाली पदों के लिए आवेदन मंगवाएं हैं. सभी सात पदों के लिए डाक से ही आवेदन स्वीकार किए जाएंगे. आवेदन करने की आखिरी तरीख 30 नवंबर है. सभी पदों से जुड़ी विस्तृत जानकारी के लिए यहां पढ़ें. 

यह भी पढ़ें: इलाहाबाद उच्च न्यायालय में निकली वैकेंसी, जल्द करें आवेदन

असिस्टेंट लाइब्रेरियन, पद : 01 (अनारक्षित)
योग्यता :  लाइब्रेरी साइंस/ इंफोर्मेशन साइंस/ डाक्यूमेंटेशन साइंस में मास्टर डिग्री या समकक्ष डिग्री 55 प्रतिशत अंकों के साथ पास की हो. यूजीसी द्वारा लिए गए नेशनल लेवल टेस्ट को पास किया हो. पीएचडी के साथ नेट/स्लिट/सेट पास किया हो.  
वेतनमान : 15,600 - 39,100 रुपये। इसके साथ ग्रेड पे 6000 रुपये.

यह भी पढ़ें: SSC में निकली वैकेंसी, जूनियर इंजीनियर के पद पर होनी है भर्ती

असिस्टेंट रजिस्ट्रार, पद : 04 (अनारक्षित : 03) 
योग्यता : 55 प्रतिशत अंकों के साथ मास्टर डिग्री हो. 
वेतनमान : 15,600 - 39,100 रुपये। इसके साथ ग्रेड पे 54,00 रुपये.
 
सिस्टम एनालिस्ट, पद : 01 (अनारक्षित ) 

योग्यता : मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बीई/ बीटेक किया हो. 
मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से एमसीए के साथ एक साल का सिस्टम एडमिनिस्ट्रेशन में अनुभव हो. 
वेतनमान : 15,600 - 39,100 रुपये। इसके साथ ग्रेड पे 54,00 रुपये. 

यह भी पढ़ें: UPSC ने 19 पदों पर निकाली वैकेंसी, जल्द करें आवेदन

साइंटिफिक ऑफिसर, पद : 01 (एसएआईएफ) (अनारक्षित ) 
योग्यता : एमएससी या 55 प्रतिशत अंकों के साथ साइंस में समकक्ष डिग्री हो. या बीई (इलेक्ट्रॉनिक्स) में तीन साल का अनुभव हो. 
वेतनमान : 15,600 - 39,100 रुपये। इसके साथ ग्रेड पे 54,00 रुपये. 
आवेदन शुल्क : समान्य/ओबीसी वर्ग के उम्मीदवार को 500 रुपये. वहीं एसएसी/ एसटी उम्मीदवार को 250 रुपये है. 

यह है आवेदन प्रक्रिया : 
-आवेदन के लिए सबसे पहले उम्मीदवार को वेबसाइट पर जाना होगा. 
-इसके बाद अनाउंसमेंट के ऑप्शन पर जाकर वहां मौजूद चौथा पीडीएफ फाइल खोलना होगा. फाइल के खुलते ही पद से संबंधित विज्ञापन खुल जाएगा. 
- इस पेज के सबसे ऊपर एप्लीकेशन फॉर्म का ऑप्शन दिया हुआ है. इस पर क्लिक करते ही फॉर्म सामने आएगा. 
- इसे ध्यानपूर्वक पढ़ लें और संबंधित जानकारियों को भर दें.

आवेदन शुल्क: इसे जमा करने के लिए उम्मीदवार को एसबीआई के ऑनलाइन पोर्टल www.onlinesbi.com/sbicollect पर जाना होगा.  
यहां फीस को जमाकर उम्मीदवार को एक आईडी बनानी होगी। इस आईडी को आवेदन फार्म के साथ उपरोक्त पते पर भेजना होगा. 

VIDEO: कई स्कूल में भी खाली पड़े हैं शिक्षकों के पद 

पता : सेक्शन ऑफिसर , नेहू , माओकनरोह, उमिशिंग, शिलांग - 793022. उम्मीदवार को इस पते के साथ एप्लीकेशन फॉर द पोस्ट आफ को बोल्ड लेटर के साथ लिखना होगा. 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com