विज्ञापन
This Article is From Nov 21, 2017

NIT नेे निकाली खाली पड़े टेक्निकल स्टाफ के पदों पर बंपर भर्तियां, जल्द करें आवेदन

04 और 06 दिसंबर को इन पदों के लिए आवेदन करने वाले आवेदकों का होगा इंटरव्यू

NIT नेे निकाली खाली पड़े टेक्निकल स्टाफ के पदों पर बंपर भर्तियां, जल्द करें आवेदन
प्रतीकात्मक चित्र
Education Result
कालीकट: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एनआईटी) कालीकट ने 122 टेक्निकल स्टाफ के पदों के लिए आवेदन मांगे हैं. इन पदों पर भर्तियां वॉक इन इंटरव्यू के जरिए होंगी. उम्मीदवार को 4 से 6 दिसंबर 2017 के दौरान इंटरव्यू में शामिल होने के लिए उपरोक्त पते पर पहुंचना होगा. ये नियुक्तियां अनुबंध पर आधारित होंगी. 
टेक्निकल स्टाफ, पद : 122 
विषय के अनुसार नियुक्तियां : 
आर्किटेक्चर एंड प्लानिंग, पद : 05
इंटरव्यू की तिथि :  4 दिसंबर 2017, सुबह आठ बजे 

यह भी पढ़ें : OSSC ने निकाली इन पदों पर वेकेन्सी, जानिए कितने पद हैं खाली

योग्यता : कंप्यूटर इंजीनियरिंग में तीन साल का डिप्लोमा या ऑटो कैड/डीआईएस सॉफ्टवेयर में एक साल का अनुभव होना अनिवार्य है. 
या कंप्यूटर इंजीनियरिंग में तीन साल का डिप्लोमा या डिजिटल ग्राफिक्स/ थ्री डी मॉडलिंग साफ्टवेयर में एक साल का अनुभव हो. या  फाइन आर्टस में तीन साल का डिप्लोमा या आर्किटेक/ सिविल इंजीनियरिंग या डिजिटल ग्राफिक्स सॉफ्टवेयर में कम से कम एक साल का अनुभव हो.  या आर्किटेक और सिविल इंजीनियरिंग में तीन साल के डिप्लोमा/आईटीआई या समकक्ष डिग्री हो. या आर्किटेक और सिविल इंजीनियरिंग में तीन साल के डिप्लोमा या समकक्ष डिग्री हो. 

यह भी पढ़ें : बैंक ऑफ बड़ौदा ने निकाली इन पदों पर वेकेन्सी, जल्द करें आवेदन

सीईडी, पद : 08
इंटरव्यू की तिथि :  4 दिसंबर 2017, सुबह आठ बजे 
योग्यता : सिविल इंजीनियरिंग में डिग्री और तीन साल का डिप्लोमा। इसके साथ एक साल का कार्यक्षेत्र में अनुभव हो. 
सीएचईडी, पद : 07
इंटरव्यू की तिथि :  4 दिसंबर 2017, सुबह आठ बजे 
योग्यता : केमिकल इंजीनियरिंग में बीटेक/ डिप्लोमा के साथ कार्यक्षेत्र में एक साल का अनुभव हो। या केमेस्ट्री में एमएससी के साथ एक साल का अनुभव हो. 
सीएसईडी, पद : 29
इंटरव्यू की तिथि :  5 दिसंबर 2017, सुबह आठ बजे 
योग्यता : कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग या इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में बीटेक हो या कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग/इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी/ कंप्यूटर हार्डवेयर मेंटेनेंस के साथ एक साल का कार्यानुभव हो. 

यह भी पढ़ें: नई नौकरी में लगाना है मन तो ये बातें आएंगी आपके काम

ईईडी, पद : 16
इंटरव्यू की तिथि :  5 दिसंबर 2017, सुबह आठ बजे 
योग्यता : इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में तीन साल का डिप्लोमा हो। इसके साथ एक साल कार्यानुभव भी हो. 
ईसीईडी, पद : 14
इंटरव्यू की तिथि :  5 दिसंबर 2017, सुबह आठ बजे 
योग्यता : इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में तीन साल का डिप्लोमा हो। इसके साथ एक साल का कार्यानुभव हो. 

 एमईडी, पद : 26
इंटरव्यू की तिथि :  6 दिसंबर 2017, सुबह आठ बजे 
योग्यता : मेकेनिकल इंजीनियरिंग में तीन साल का डिप्लोमा हो। इसके साथ एक साल का कार्यानुभव भी हो. 
या फैब्रीकेशन, फिटिंग और वेल्डिंग(एनसीवीटी)में सर्टिफिकेट ऑफ एक्सिलेंस के साथ एक साल का कार्यानुभव भी हो. 
या आईटी ट्रेड सर्टिफिकेट (एनसीवीट)फॉर्गिंग एंड हीट ट्रीटमेंट में हो। इसके साथ एक साल का अनुभव हो. 
कार्पेंटर/ पैटर्न मेकिंग में आईटीआई ट्रेड सर्टिफिकेट (एनसीवीटी) हो। इसके साथ एक साल का कार्यानुभव हो. 
मोटर मेकेनिक व्हेकल और मेकेनिक डीजल में आईटीआई ट्रेड सर्टिफिकेट हो। इसके साथ एक साल का कार्यानुभव हो. 
एमई/ईसीई/ईई/इंस्ट्रूमेंटेशन/ इंस्ट्रूमेंटेशन एंड कंट्रोल/ मेकेनिक्स में डिग्री और डिप्लोमा हो। इसके साथ एक साल का कार्यानुभव हो. 

यह भी पढ़ें: Aviation Industry 12वीं पास छात्रों को दे रही है अपने सपने पूरा करने का मौका

फिजिक्स, पद : 07
इंटरव्यू की तिथि :  6 दिसंबर 2017, सुबह आठ बजे 
योग्यता : एमएससी और बीएससी फिजिक्स हो.
केमेस्ट्री, पद : 07

इंटरव्यू की तिथि :  6 दिसंबर 2017, सुबह आठ बजे 
योग्यता : 60 प्रतिशत अंकों के साथ बीएससी केमेस्ट्री हो. 
या 60 प्रतिशत अंकों के साथ एमएससी केमेस्ट्री किया हो. 

बायोटेक्नोलॉजी, पद : 02
इंटरव्यू की तिथि :  6 दिसंबर 2017, सुबह आठ बजे 
योग्यता : बीएससी लाइफ साइंस/ बीएससी बायोकेमेस्ट्री/ बीएससी बायोटेक्नोलॉजी/ बीटेक बायोटेक्नोलॉजी हो। इसके साथ एक साल का कार्यानुभव हो. 

एसएनएसटी, पद : 01 
इंटरव्यू की तिथि :  6 दिसंबर 2017, सुबह आठ बजे 
योग्यता : 60 प्रतिशत अंको के साथ एमएससी/ बीएससी केमेस्ट्री हो। नैनोटेक्नोलॉजी पर काम का अनुभव हो.
मासिक वेतन : डिप्लोमाधारकों को 12,500 रुपये। वहीं आईटीआई करने वालों को 10,000 रुपये. 
आयुसीमा : उम्मीदवार की उम्र 27 वर्ष अधिक न हो. 

चयन प्रक्रिया : उम्मीदवार का चयन उसकी योग्यता और इंटरव्यू में किए प्रदर्शन के आधार पर होगा. 

आवेदन प्रक्रिया : उम्मीद सबसे पहले वेबसाइट पर जाकर क्लिक करे. 
-इस पर क्लिक करने के बाद आवेदन फार्म का फॉर्मेट सामने आएगा. इसमें सभी जरूरी जानकारियों को भर लें। -इंटरव्यू में इस आवेदन फॉर्म के साथ सभी जरूरी दस्तावेजों की फोटोकॉपी को भी संग्लित कर लें. 


-इंटरव्यू के समय सभी जरूरी दस्तावेजों की मूल प्रति होना भी अनिवार्य है. 
- इंटरव्यू के समय उम्मीदवार को उम्र और योग्यता से सं

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: