विज्ञापन
This Article is From Apr 23, 2020

NIC Recruitment 2020: 495 पदों पर नौकरी के लिए आगे बढ़ी आवेदन की तारीख, अब इस दिन तक कर सकते हैं अपलाई

नेशनल इंफॉर्मेटिक्स सेंटर (NIC) ने साइंटिस्ट और साइंटिफिक या टेक्निकल असिस्टेंट के पद पर भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख को आगे बढ़ा दिया है.    

NIC Recruitment 2020: 495 पदों पर नौकरी के लिए आगे बढ़ी आवेदन की तारीख, अब इस दिन तक कर सकते हैं अपलाई
NIC ने आवेदन करने की अंतिम तारीख बढ़ा दी है.
नई दिल्ली:

NIC Recruitment: देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. कोरोनावायरस के मद्देनजर अब नेशनल इंफॉर्मेटिक्स सेंटर (NIC) ने साइंटिस्ट और साइंटिफिक या टेक्निकल असिस्टेंट के पद पर भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख को आगे बढ़ा दिया है. इन पदों पर भर्ती पाने वाले इच्छुक और योग्य उम्मीदवार अब 30 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं. एनआईसी (National Informatics Centre) की ओर से नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (NIELIT) द्वारा साइंटिस्ट 'बी' और साइंटिफिक/ टेक्निकल कर्मचारियों के चयन के लिए भर्ती निकाली गई है. इन पदों पर भर्ती के लिए फरवरी के महीने में नोटिस जारी किया गया था.

NIC की तरफ से जारी ऑफिशियल नोटिफिकेशन में बताया गया है, " साइंटिस्ट 'बी' और साइंटिफिक/ टेक्निकल पद पर भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख को 30 अप्रैल तक बढ़ा दिया गया है." 

बता दें कि ये दूसरी बार है जब NIC ने इन पदों पर आवेदन करने की तारीख को आगे बढ़ाया है. पहले इन पदों के लिए एप्लीकेशन फॉर्म जमा करने की आखिरी तारीख 26 मार्च थी, लेकिन कोरोनावायरस के चलते इस बढ़ाकर 10 अप्रैल कर दिया गया था और एक बार फिर आवेदन करने की तारीख को आगे बढ़ाकर 30 अप्रैल कर दिया गया है, यानी उम्मीदवार अब 30 अप्रैल तक आवेदन कर सकेंगे.                                                                                                                                                                         

NIC Recruitment 2020 Official Notification

इतने पदों पर होगी भर्ती
बता दें कि इस रिक्रूटमेंट के जरिए साइंटिस्ट बी के 288 पदों पर भर्ती की जाएगी, वहीं साइंटिफिक या टेक्निकल असिस्टेंट ए के 207 पदों पर भर्ती होगी.     

ऐसे होगा सेलेक्शन
- साइंटिस्ट बी के पदों पर उम्मीदवारों का सेलेक्शन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. 

- साइंटिफिक या टेक्निकल असिस्टेंट ए के पद पर सिर्फ लिखित परीक्षा के जरिए सेलेक्शन होगा. 

क्वेश्चन पेपर में 65 फीसदी सवाल टेक्निकल फील्ड से पूछे जाएंगे और 35 फीसदी सवाल जेनरीक होंगे. क्वेश्चन पेपर में कुल 120 ऑब्जेक्टिव टाइप सवाल पूछे जाएंगे, जिसमें 78 सवाल टेक्निकल फील्ड से होंगे और 42 सवाल जेनरिक होंगे. 

एप्लिकेशन फीस
- जनरल कैटेगरी के लोगों को 800 रुपये एप्लिकेशन फीस देनी होगी. 

- SC/ST/PWD की कैटेगरी और महिलाओं के लिए एप्लिकेशन फीस नहीं है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
HPSC Admit Card 2024: हरियाणा लोक सेवा आयोग ने भर्ती परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड किया जारी
NIC Recruitment 2020: 495 पदों पर नौकरी के लिए आगे बढ़ी आवेदन की तारीख, अब इस दिन तक कर सकते हैं अपलाई
SSC JE आंसर-की 2024 जारी, आपत्ति दर्ज कराने का मौका दो दिन बाद, 5 से 7 जून को हुई थी परीक्षा 
Next Article
SSC JE आंसर-की 2024 जारी, आपत्ति दर्ज कराने का मौका दो दिन बाद, 5 से 7 जून को हुई थी परीक्षा 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com