NHPC JE admit card 2022: नेशनल हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर कॉर्पोरेशन (एनएचपीसी) ने जूनियर इंजीनियर के पदों पर भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, वे अपना एडमिट कार्ड एनएचपीसी की आधिकारिक वेबसाइट nhpcindia.com से डाउनलोड कर सकते हैं. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने यूजर आईडी और पासवर्ड का उपयोग करना होगा.एनएचपीसी जेई एडमिट कार्ड (NHPC JE admit card) डाउनलोड करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.
रिक्तियों की विवरण
एनएचपीसी जूनियर इंजीनियर के कुल 133 पदों को भरने के लिए परीक्षा का आयोजन कर रहा है. ये भर्तियां जूनियर इंजीनियर (सिविल) के 68 पद, जूनियर इंजीनियर (मैकेनिकल) के 31 पद और जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) के लिए 34 पदों के लिए की जा रही हैं.
परीक्षा का आयोजन
नेशनल हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर कॉर्पोरेशन (एनएचपीसी) जूनियर इंजीनियर के पदों को भरने के लिए परीक्षा का आयोजन अहमदाबाद, बेंगलुरु, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, देहरादून, दिल्ली, गंगटोक, गुवाहाटी, हैदराबाद, ईटानगर, जयपुर, जम्मू, कोच्चि, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, पणजी, रांची, रायपुर और शिमला में करेगा. परीक्षा तीन घंटे की होगी.
एनएचपीसी जेई एडमिट कार्ड को डाउनलोड करने का तरीका जानें-
1.सबसे पहले एनएचपीसी की आधिकारिक वेबसाइट nhpcindia.com पर जाएं
2.फिर होमपेज पर करियर टैब पर क्लिक करें
3.एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए Link to download Admit Card w.r.t. Advt. No. NH/Rectt/05/202 लिंक पर क्लिक करें
4.फिर लॉगइन करें, अब एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.
5.एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट निकालें और उसे संभाल कर रखें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं