NDA 2019 Result: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) ने एनडीए NDA (II) 2019 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है. राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) के 144वें और 106वें भारतीय नौसेना अकादमी पाठ्यक्रम (INAC) में प्रवेश के लिए कुल 662 उम्मीदवारों का चयन किया गया है. उम्मीदवारों का फाइनल सेलेक्शन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया गया है. एनडीए का रिजल्ट पीडीएफ फाइल में उपलब्ध है. चयनित उम्मीदवारों की ज्वॉइनिंग 1 अक्टूबर के बाद की जाएगी.
UPSC declares final results of #NDA and Naval Academy Examination(II), 2019
— PIB India (@PIB_India) September 14, 2020
Link????https://t.co/46qV8ymStq
Read here: https://t.co/KRdk8tDiC0
वहीं, एनडीए 1 और 2 लिखित परीक्षा 2020 का रिजल्ट यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) द्वारा दिसबंर में जारी किया जाएगा. 146वें कोर्स के लिए NDA की सेना, नौसेना और वायु सेना के विंग में एडमिशन और 2 जुलाई 2021 से शुरू होने वाले 108वें भारतीय नौसेना अकादमी कोर्स (INAC) के लिए कॉमन परीक्षा 6 सितंबर को आयोजित की गई थी.
इस साल नेशनल डिफेंस अकेडमी (NDA) और नौसेना अकेडमी (NA) में उम्मीदवारों के चयन के लिए एक ही परीक्षा आयोजित की गई थी. इस एग्जाम के माध्यम से कुल 413 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. हालांकि, आयोग द्वारा दोनों सत्रों के लिए एनडीए 2020 के परिणाम अलग-अलग तैयार किए जाएंगे.
वहीं, यूपीएससी (UPSC Civil Service Prelims Exam) का सिविल सर्विस प्रीलिमिनरी एग्जाम 4 अक्टूबर 2020 को आयोजित किया जाएगा. प्रीलिमिनरी एग्जाम के बाद सिविल सर्विस का मेन एग्जाम 8 जनवरी 2021 को होगा. सिविल सर्विस प्रीलिमिनरी एग्जाम (UPSC Prelims Exam 2020) के साथ ही इंडियन फॉरेस्ट सर्विस प्रीलिमिनरी एग्जाम की परीक्षा भी 4 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं