
NCL Technician Online Form 2025: नॉर्थन कोलफील्ड लिमिटेड (NCL) ने टेक्नीशियन पदों पर वैकेंसी निकली है. अगर आप इस वकैंसी के लिए खुद को योग्य समझते हैं तो अप्लाई कर सकते हैं.एप्लीकेशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. एप्लीकेशन फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 10 मई 2025 निर्धारित की गई है. इस वैकेंसी के जरिए कुल 200 पदों को भरा जाएगा. आवेदन फॉर्म भरने के लिए योग्य और इच्छुक अभ्यर्थियों को आधिकारिक वेबसाइट nclcil.in पर जाना होगा. योग्यता से संबंधित अधिक जानकारी आगे दी गई है.
शैक्षणिक योग्यता
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास 10वीं पास के साथ-साथ ITI की डिग्री होनी चाहिए. पूरी डिटेल्स में जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें.उम्मीदवारों की आयु न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष निर्धारित की गई है. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए सरकारी नियमों के अनुसार, आयु सीमा में छूट दी गई है. उम्मीदवारों को इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए टेक्नीशियन फिटर (ट्रेनी), टेक्नीशियन इलेक्ट्रिशियन (ट्रेनी) और टेक्नीशियन वेल्डर (ट्रेनी) पदों पर भर्ती की जाएगी.
- टेक्नीशियन फिटर (ट्रेनी)- 95 पद
- टेक्नीशियन इलेक्ट्रिशियन (ट्रेनी) - 95 पद
- टेक्नीशियन वेल्डर (ट्रेनी)- 10 पद
एप्लीकेशन फीस
अनारक्षित, ओबीसी-NCL और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों को आवेदन फॉर्म जमा करने के लिए 1180 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा. एससी/एसटी/ईएसएम/पीडब्ल्यूडी/विभाग के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन निशुल्क है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं