Nainital Bank Limited Recruitment 2022 : नैनीताल बैंक लिमिटेड (The Nainital Bank Ltd.) ने क्लर्क एवं मैनेजमेंट ट्रेनी (MTs) के पदों पर नियुक्ति हेतु भर्ती अधिसूचना जारी की है. पदों की संख्या कुल 100 है, जिनमें से 50 पद पर क्लर्क और 50 पद पर मैनेजमेंट ट्रेनी की भर्ती की जाएगी. बैंक ने इन पदों पर योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं. उम्मीदवार मैनेजमेंट ट्रेनी और क्लर्क दोनों ही पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं, बशर्ते दोनों पदों के लिए उम्मीदवारों को अलग-अलग आवेदन करना होगा. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार नैनीताल बैंक की आधिकारिक वेबसाइट www.nainitalbank.co.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी करें. ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 25 फरवरी 2022 है.
पदों की विवरण (Vacancy Details)
मैनेजमेंट ट्रेनीः 50 पद
क्लर्कः 50 पद
योग्यता (Eligibility)
मैनेजमेंट ट्रेनी और क्लर्क दोनों ही पद के लिए बैंक ने एक ही योग्यता रखी है. दोनों पदों के लिए आवेदन कर रहे उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 50 फीसदी अंक के साथ बैचलर या मास्टर डिग्री होनी चाहिए. साथ ही कंप्यूटर पर काम करने आता हो. इसके अलावा उम्मीदवार के पास बैंकिंग / फाइनेंशियल / एनबीएफसी में एक से दो साल का अनुभव होने पर वरीयता दी जाएगी.
आयु सीमा (Age Limit)
मैनेजमेंट ट्रेनी और क्लर्क दोनों ही पदों के लिए आवेदन कर रहे उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 21 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष होनी चाहिए.
सेलेक्शन कैसे होगा (Selection )
इन दोनों ही पदों पर योग्य उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन लिखित परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा. लिखित परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी.
आवेदन शुल्क (Application Fee)
इन पदों के लिए आवेदन कर रहे उम्मीदवारों को 1500 रुपये देने होंगे.
आवेदन प्रक्रिया (Application Process)
सबसे पहले बैंक की वेबसाइट www.nainitalbank.co.in पर जाएं. होमपेज पर रिक्रूटमेंट ऑप्शन पर क्लिक करें. फिर क्लिक हियर फॉर अप्लाई लिंक पर क्लिक कर ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरें.
महत्वपूर्ण तिथियां (Important Dates)
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथिः 25 फरवरी 2022
परीक्षा की संभावित तिथिः मार्च 2022
ये भी पढ़ें ः SBI SCO Recruitment 2022: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर के पदों पर निकाली है भर्ती, जल्द करें आवेदन
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं