विज्ञापन
This Article is From Nov 13, 2016

मिश्र धातु निगम लिमिटेड (MIDHANI) में मैनेजर के पदों पर भर्ती, 28 नवम्बर तक करें आवेदन

मिश्र धातु निगम लिमिटेड (MIDHANI) में मैनेजर के पदों पर भर्ती, 28 नवम्बर तक करें आवेदन
Education Result
मिश्र धातु निगम लिमिटेड (Mishra Dhatu Nigam Limited – MIDHANI / मिधानि) ने मैनेजर के 8 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. इच्छुक अभ्यर्थी 28 नवम्बर, 2016 तक आवेदन कर सकते हैं.

पदों का विवरण: कुल पद 8
क्र.सं.पदरिक्तियां
1असिस्टेंट मैनेजर (फोर्ज ऑपरेशन)2 पद
2मैनेजर (फोर्ज ऑपरेशन)1 पद
3मैनेजर (फोर्ज मेक मेंट)1 पद
4मैनेजर (फोर्ज टेक्नोलॉजी)1 पद
5मैनेजर (फाउंड्री स्टील)1 पद
6मैनेजर (NDT)1 पद
7असिस्टेंट मैनेजर (फोर्ज ऑपरेशन)2 पद
 
शैक्षणिक योग्यता:
इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले आवेदक के पास देश के किसी भी बोर्ड/ महाविद्यालय/ विश्वविद्यालय या संस्थान से मैकेनिकल इंजीनियरिंग/ मैन्युफैक्चरिंग इंजीनियरिंग में B.Tech. पास होने का सर्टिफिकेट होना चाहिए.

आयु सीमा:
इन पदों पर आवेदन के लिए अधिकतम उम्र सीमा 30 वर्ष निर्धारित की गई है.

वेतनमान:
क्र.सं.पदवेतनमान
1असिस्टेंट मैनेजर (फोर्ज ऑपरेशन)रुपये 16400- 40500/-
2मैनेजर (फोर्ज ऑपरेशन)रुपये 24900- 50500/-
3मैनेजर (फोर्ज मेक मेंट)रुपये 24900- 50500/-
4मैनेजर (फोर्ज टेक्नोलॉजी)रुपये 24900- 50500/-
5मैनेजर (फाउंड्री स्टील)रुपये 24900- 50500/-
6मैनेजर (NDT)रुपये 24900- 50500/-
7असिस्टेंट मैनेजर (फोर्ज ऑपरेशन)रुपये 16400- 40500/-
 
चयन प्रक्रिया:
इन पदों के लिए योग्य अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार में उनके व्यक्तिगत प्रदर्शन और मेधा सूची के आधार पर किया जाएगा.

ऐसे करें आवेदन:
मिश्र धातु निगम लिमिटेड (Mishra Dhatu Nigam Limited – MIDHANI / मिधानि) में उपर्युक्त पदों पर आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी MIDHANI की वेबसाईट www.midhani.com पर लॉग-इन कर 28 नवम्बर, 2016 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

विस्तृत अधिसूचना और अन्य जानकारियों लिए यहां क्लिक करें.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मिश्र धातु निगम लिमिटेड, Mishra Dhatu Nigam Limited, Vacancies In MIDHANI, मिधानि