मिश्र धातु निगम लिमिटेड (Mishra Dhatu Nigam Limited - MIDHANI) ने ट्रेड अपरेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी 31 मार्च, 2017 तक आवेदन कर सकते हैं.
पदों का विवरण: कुल पद 35
शैक्षणिक योग्यता:
इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले आवेदक के पास देश के किसी भी बोर्ड, विश्वविद्यालय या संस्थान से 10वीं के साथ आईटीआई पास होने का सर्टिफिकेट होना चाहिए.
चयन प्रक्रिया:
इन पदों के लिए योग्य अभ्यर्थियों का ITI में प्राप्त उनके अंकों के आधार पर बनाए गए मेधा सूची के आधार पर किया जाएगा.
ऐसे करें आवेदन:
मिश्र धातु निगम लिमिटेड (Mishra Dhatu Nigam Limited - MDNL) में ट्रेड अपरेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी www.appreticeship.gov.in या www.ncvtmis.gov.in वेबसाइट पर लॉग-इन कर 31 मार्च, 2017 तक ऑनलाइन रजिस्टर आकर आवेदन कर सकते हैं. विस्तृत अधिसूचना और अन्य जानकारियों और के लिए http://midhani.com/doc/hr/mdn-trg-apprentices-15032017.pdf पर विजिट करें.
जॉब्स सेक्शन से जुड़े अन्य ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
पदों का विवरण: कुल पद 35
क्र.सं. | पद | रिक्तियां |
1 | फिटर | 10 पद |
2 | इलेक्ट्रीशियन | 10 पद |
3 | मेकेनिस्ट | 5 पद |
4 | टर्नर | 5 पद |
5 | वेल्डर | 5 पद |
शैक्षणिक योग्यता:
इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले आवेदक के पास देश के किसी भी बोर्ड, विश्वविद्यालय या संस्थान से 10वीं के साथ आईटीआई पास होने का सर्टिफिकेट होना चाहिए.
चयन प्रक्रिया:
इन पदों के लिए योग्य अभ्यर्थियों का ITI में प्राप्त उनके अंकों के आधार पर बनाए गए मेधा सूची के आधार पर किया जाएगा.
ऐसे करें आवेदन:
मिश्र धातु निगम लिमिटेड (Mishra Dhatu Nigam Limited - MDNL) में ट्रेड अपरेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी www.appreticeship.gov.in या www.ncvtmis.gov.in वेबसाइट पर लॉग-इन कर 31 मार्च, 2017 तक ऑनलाइन रजिस्टर आकर आवेदन कर सकते हैं. विस्तृत अधिसूचना और अन्य जानकारियों और के लिए http://midhani.com/doc/hr/mdn-trg-apprentices-15032017.pdf पर विजिट करें.
जॉब्स सेक्शन से जुड़े अन्य ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
मिश्र धातु निगम लिमिटेड, Mishra Dhatu Nigam Limited, Vacancies In MDNL, Jobs In Mishra Dhatu Nigam Limited, ITI Trade Apprentices Vacancies