
प्रतीकात्मक फोटो
नई दिल्ली:
कामारजार पोर्ट लिमिटेड ने 12 पदों पर रिक्तियां निकालीं हैं. उम्मीदवार को डाक के माध्यम से आवदेन भेजना होगा. आवेदन स्वीकार करने की अंतिम तिथि 26 नवंबर है.
यह भी पढ़ें : इंडियन ऑयल में 215 पदों पर आवेदन के लिए सिर्फ दो दिन शेष
सीनियर मैनेजर (पायलट), पद : 10 (अनारक्षित : 7)
योग्यता : सरकार की तरफ से प्रमाणित विदेश यात्रा का अनुभव हो. इसके साथ छह महीने के लिए विदेश जा चुके जहाज में मास्टर रहे हों.
वेतनमान : 32,900 से 58,000 रुपये.
आयु सीमा : 50 वर्ष समान्य वर्ग के लिए , ओबीसी उम्मीदवार को तीन साल की छूट दी जाएगी. वहीं एसएसी उम्मीदवार को आयु सीमा में पांच साल की छूट दी गई है.
यह भी पढ़ें : दिल्ली में करीब 37000 पद खाली, नियुक्तियों के लिए केजरीवाल ने एलजी से मांगा डिटेल प्लान
जूनियर एक्जिक्यूटिव (एचएसई), पद : 01 (एससी)
योग्यता : सिविल/ मैकेनिकल/ इलेक्ट्रिकल/ केमिकल में 60 प्रतिशत अंकों के साथ बीई या बीटेक होना अनिवार्य है. इसके साथ-साथ प्रथम श्रेणी में बीई या बीटेक के साथ इंडस्ट्रीयल सेफ्टी में डिप्लोमा होना भी जरूरी है. या प्रथम श्रेणी में बीई/ बीटेक के साथ इनवायरनमेंटल मैनेजमेंट में डिप्लोमा किया हो. या इनवायरनमेंटल साइंस में पोस्ट ग्रेजुएट किया हो.
वेतनमान : 12,600 से 32,500 रुपये.
आयु सीमा : 30 वर्ष समान्य वर्ग के लिए, ओबीसी उम्मीदवार को तीन साल की छूट दी जाएगी. वहीं एसएसी उम्मीदवार को आयुसीमा में पांच साल की छूट मिलेगी.
यह भी पढ़ें:गुजरात हाई कोर्ट में निकली भर्ती, वेतन 34800 रुपये तक
जूनियर एक्जिक्यूटिव (असिस्टेंट हाइड्रोग्राफिक आफिसर), पद : 01 (ओबीसी)
योग्यता : सिविल इंजीनियरिंग की डिग्री हो या सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना जरूरी है. इसके साथ ही हाइड्रोग्राफिक सर्वेयर के रूप में दो साल का अनुभव हो/ हाइड्रोग्राफिक सर्वेयर में एनालॉगस का पद रहे हों या हाइड्रोग्राफिक सर्वेयर में डिप्लोमाधारी को पांच साल का अनुभव होना जरूरी है.
वेतनमान : 12,600 से 32,500 रुपये.
आयु सीमा : 30 वर्ष समान्य वर्ग के लिए, ओबीसी उम्मीदवार को तीन साल की छूट दी जाएगी. वहीं एसएसी उम्मीदवार को आयुसीमा में पांच साल की छूट मिलेगी.
आवेदन प्रक्रिया : सबसे पहले उम्मीदवार को वेबसाइट
जाकर पद से संबंधित पीडीएफ फाइल को खोलना होगा.
- इसमें पद से संबंधित सभी जानकारियों को ध्यानपूर्वक पढ़ लें.
- विज्ञापन में आवेदन प्रोफॉर्मा का लिंक भी संग्लित होगा। इसका प्रिंट आउट निकाल लें और ध्यानपूर्वक भर लें.।
- आवेदन फॉर्म के साथ योग्यता और अनुभव से जुड़े दस्तावेजों को भी भेजना होगा.
पता: जनरल मैनेजर(सीएस एंड बीडी) कामारजार पोर्ट लिमिटेड, वैलोर पोस्ट, 600120
फोन नंबर : 044-27950034-40
जरूरी जानकारी
-आवेदन फार्म को डाक के द्वारा ही भेजा जाएगा.
VIDEO: मध्य प्रदेश में डिस्पेंसरी चलाने वाले डॉक्टरों की जगह खाली
- केवल भारतीय ही इस नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं.
- उम्मीदवार की सेहत अच्छी होनी चाहिए। उसके पास मेडिकल ऑफिसर द्वारा प्रमाणित पत्र होना जरूरी है
यह भी पढ़ें : इंडियन ऑयल में 215 पदों पर आवेदन के लिए सिर्फ दो दिन शेष
सीनियर मैनेजर (पायलट), पद : 10 (अनारक्षित : 7)
योग्यता : सरकार की तरफ से प्रमाणित विदेश यात्रा का अनुभव हो. इसके साथ छह महीने के लिए विदेश जा चुके जहाज में मास्टर रहे हों.
वेतनमान : 32,900 से 58,000 रुपये.
आयु सीमा : 50 वर्ष समान्य वर्ग के लिए , ओबीसी उम्मीदवार को तीन साल की छूट दी जाएगी. वहीं एसएसी उम्मीदवार को आयु सीमा में पांच साल की छूट दी गई है.
यह भी पढ़ें : दिल्ली में करीब 37000 पद खाली, नियुक्तियों के लिए केजरीवाल ने एलजी से मांगा डिटेल प्लान
जूनियर एक्जिक्यूटिव (एचएसई), पद : 01 (एससी)
योग्यता : सिविल/ मैकेनिकल/ इलेक्ट्रिकल/ केमिकल में 60 प्रतिशत अंकों के साथ बीई या बीटेक होना अनिवार्य है. इसके साथ-साथ प्रथम श्रेणी में बीई या बीटेक के साथ इंडस्ट्रीयल सेफ्टी में डिप्लोमा होना भी जरूरी है. या प्रथम श्रेणी में बीई/ बीटेक के साथ इनवायरनमेंटल मैनेजमेंट में डिप्लोमा किया हो. या इनवायरनमेंटल साइंस में पोस्ट ग्रेजुएट किया हो.
वेतनमान : 12,600 से 32,500 रुपये.
आयु सीमा : 30 वर्ष समान्य वर्ग के लिए, ओबीसी उम्मीदवार को तीन साल की छूट दी जाएगी. वहीं एसएसी उम्मीदवार को आयुसीमा में पांच साल की छूट मिलेगी.
यह भी पढ़ें:गुजरात हाई कोर्ट में निकली भर्ती, वेतन 34800 रुपये तक
जूनियर एक्जिक्यूटिव (असिस्टेंट हाइड्रोग्राफिक आफिसर), पद : 01 (ओबीसी)
योग्यता : सिविल इंजीनियरिंग की डिग्री हो या सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना जरूरी है. इसके साथ ही हाइड्रोग्राफिक सर्वेयर के रूप में दो साल का अनुभव हो/ हाइड्रोग्राफिक सर्वेयर में एनालॉगस का पद रहे हों या हाइड्रोग्राफिक सर्वेयर में डिप्लोमाधारी को पांच साल का अनुभव होना जरूरी है.
वेतनमान : 12,600 से 32,500 रुपये.
आयु सीमा : 30 वर्ष समान्य वर्ग के लिए, ओबीसी उम्मीदवार को तीन साल की छूट दी जाएगी. वहीं एसएसी उम्मीदवार को आयुसीमा में पांच साल की छूट मिलेगी.
आवेदन प्रक्रिया : सबसे पहले उम्मीदवार को वेबसाइट
जाकर पद से संबंधित पीडीएफ फाइल को खोलना होगा.
- इसमें पद से संबंधित सभी जानकारियों को ध्यानपूर्वक पढ़ लें.
- विज्ञापन में आवेदन प्रोफॉर्मा का लिंक भी संग्लित होगा। इसका प्रिंट आउट निकाल लें और ध्यानपूर्वक भर लें.।
- आवेदन फॉर्म के साथ योग्यता और अनुभव से जुड़े दस्तावेजों को भी भेजना होगा.
पता: जनरल मैनेजर(सीएस एंड बीडी) कामारजार पोर्ट लिमिटेड, वैलोर पोस्ट, 600120
फोन नंबर : 044-27950034-40
जरूरी जानकारी
-आवेदन फार्म को डाक के द्वारा ही भेजा जाएगा.
VIDEO: मध्य प्रदेश में डिस्पेंसरी चलाने वाले डॉक्टरों की जगह खाली
- केवल भारतीय ही इस नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं.
- उम्मीदवार की सेहत अच्छी होनी चाहिए। उसके पास मेडिकल ऑफिसर द्वारा प्रमाणित पत्र होना जरूरी है