JSSC JE Recruitment 2021-22: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने जूनियर इंजीनियर के 285 पदों को भरने के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं. ये भर्तियां जूनियर इंजीनियर के सिविल/मेकेनिकल और इलेक्ट्रिकल ट्रेड्स में की जाएंगी. ये पद झारखंड डिप्लोमा लेवल कंबाइंड कांपेटेटिव एग्जामिनेशन 2021 के तहत निकाले गए हैं. ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 23 जनवरी से शुरू होगी. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए अगले महीने की 22 तारीख यानी फरवरी 22 तक आवेदन कर सकते हैं.
जूनियर इंजीनियर कुल पदः 285
ट्रेड के आधार पर भर्तियों का विवरण
जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) : 46 पद
जूनियर इंजीनियर (सिविल) : 188 पद
जूनियर इंजीनियर (मेकेनिकल) : 51 पद
शैक्षिक योग्यता
जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल): किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रिकल ट्रेड में डिप्लोमा करने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.
जूनियर इंजीनियर (सिविल): किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से सिविल ट्रेड में डिप्लोमा करने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.
जूनियर इंजीनियर (मेकेनिकल): किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से मेकेनिकल ट्रेड में डिप्लोमा करने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. उच्च शैक्षणिक योग्यता रखने वाले उम्मीदवार भी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
आयु सीमाः न्यूनतम 18 साल के उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
आवेदन शुल्कः 100 रुपये. झारखंड के अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों को परीक्षा शुल्क 50 रुपये देना होगा. वहीं झारखंड के दिव्यांग उम्मीदवारों को परीक्षा शुल्क में छूट दी जाएगी.
आवेदन प्रक्रियाः झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) की वेबसाइट http://www.jssc.nic.in पर जाएं. वेबसाइट के नोटिसेज ऑप्शन पर क्लिक कर विज्ञापन देखें और अपनी योग्यता जांचें. ऑनलाइन आवेदन का लिंक 23 जनवरी से एक्टिवेट होगा.
ध्यान रखें इन तारीखों का
ऑनलाइन आवेदन शुरू होंगेः 23 जनवरी 2022
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथिः 22 फरवरी 2022
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं