विज्ञापन
This Article is From Sep 06, 2016

JNU में फैकल्टी भर्ती, प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए 3 अक्टूबर तक करें आवेदन

JNU में फैकल्टी भर्ती, प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए 3 अक्टूबर तक करें आवेदन
फाइल फोटो
जवाहरलाल नेहरु विश्वविद्यालय (Jawaharlal Nehru University – JNU / जेएनयू) ने अध्यापन के विभिन्न विशेषज्ञता के क्षेत्रों में प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर के फैकल्टी पदों पर भर्ती के लिए आवेदन-पत्र आमंत्रित किया है.

जेएनयू की अधिसूचना/ विज्ञापन संख्या RC/01/2016 के अनुसार, इन पदों के लिए इच्छुक अभ्यर्थी 3 अक्तूबर, 2016 तक निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं.

पदों का विवरण:
क्र.सं.पद/फैकल्टीरिक्तियां
1प्रोफेसर5 पद
2एसोसिएट प्रोफेसर10 पद
3असिस्टेंट प्रोफेसर4 पद
 
शैक्षणिक योग्यता एवं अनुभव:
  • प्रोफेसर (Professor) : इस पद के लिए आवेदक के पास संबंधित/संबद्ध/प्रासंगिक डिसिप्लिन में Ph.D. होना चाहिए, जिन्होंने उच्च कोटि का प्रकाशित कार्य हो और जो शोध में सक्रिय रूप से संलग्न हों और जिनके पास पुस्तकों और/या शोध/नीति-पत्रों के रूप में न्यूनतम 10 प्रकाशित कार्य हों. साथ ही अभ्यर्थी के पास यूनिवर्सिटी/राष्ट्रीय स्तर के संस्थानों/उद्योगों में शिक्षण/शोध का न्यूनतम 10 वर्ष का अनुभव होना चाहिए, जिसमें डॉक्टरेट स्तर पर शोध के लिए अभ्यर्थियों का मार्गदर्शन करने का अनुभव शामिल है.
  • एसोसिएट प्रोफेसर (Associate Professor) : इस पद के लिए आवेदक के पास संबंधित/संबद्ध/प्रासंगिक अनुशासन में Ph.D. और न्यूनतम 55 प्रतिशत अंकों या जहाँ ग्रेडिंग सिस्टम अपनाया जाता हो वहाँ पॉइंट स्केल में समकक्ष ग्रेड के साथ स्नातकोत्तर डिग्री के साथ किसी यूनिवर्सिटी, कॉलेज या मान्यताप्राप्त शोध संस्थान/उद्योग में सहायक प्रोफेसर के समकक्ष शैक्षणिक/शोध संबंधी पद पर शिक्षण और/या शोध का न्यूनतम 8 वर्ष का अनुभव होना चाहिए.
  • सहायक प्रोफेसर: इस पद के लिए आवेदक/अभ्यर्थी के पास न्यूनतम 55% अंकों या जहाँ ग्रेडिंगसिस्टम अपनाया जाता हो वहाँ पॉइंट स्केल में समकक्ष ग्रेड के साथ स्नातकोत्तर डिग्री चाहिए. साथ ही उन्होंने अच्छा शैक्षणिक रिकॉर्ड और UGC द्वारा आयोजित राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (NET), सीएसआईआर या यूजीसी द्वारा मान्यताप्राप्त स्लेट/सेट जैसी कोई समान परीक्षा उत्तीर्ण की हो.
 
चयन प्रक्रिया:
अभ्यर्थियों का चयन साक्षात्कार (Interview) में उनके व्यक्तिगत प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा.

ऐसे करें आवेदन:
पात्र अभ्यर्थी अपना आवेदन समस्त प्रमाणपत्रों, अंकपत्रों, शिक्षण और शोधकार्यों के अनुभव प्रमाणपत्रों, एम.ए., एम.फिल., पी.एच.डी. और नेट (NET) के प्रमाणपत्रों, प्रकाशित लेखों की प्रतियों, जन्मतिथि के प्रमाणपत्र आदि की स्वसत्यापित प्रतियों के साथ निर्धारित प्रारूप इस पते पर भेज सकते हैं:

अनुभाग अधिकारी
कमरा नंबर 132
भर्ती कक्ष, प्रशासनिक खंड
जेएनयू, नई दिल्ली – 110067

विस्तृत अधिसूचना और अन्य जानकारियों के लिए यहां क्लिक करें.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जवाहरलाल नेहरु विश्वविद्यालय, जेएनयू, JNU में फैकल्टी भर्ती, Jawaharlal Nehru University, JNU, प्रोफेसर के लिए वैकेंसी , Educational Jobs, Teaching Jobs
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com