ISRO Recruitment 2020: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर 55 पदों पर आवेदन मांगे हैं. यह भर्ती स्पेस एप्लीकेशन सेंटर (SAC) अहमदाबाद के लिए है. जो उम्मीदवार इस पद पर आवेदन करने के इच्छुक हैं वह 15 अक्टूबर से पहले SAC की आधिकारिक वेबसाइट sac.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन पूरी तरह से ऑनलाइन होगा. भर्ती प्रक्रिया के तहत साइंटिस्ट, इंजीनियर और टेक्निकल असिस्टेंट समेत कई पदों को सिलेक्शन किया जाएगा. यहां जानें भर्ती से जुड़ी डिटेल्स.
कितना मिलेगा वेतन
जिस उम्मीदवार का चयन इन रिक्तियों के लिए होता है तो उन्हें 2,08,700 रुपये तक का वेतन दिया जाएगा. (यहां पढ़ें भर्ती का पूरा नोटिफिकेशन)
आवेदन फीस
इसरो भर्ती 2020 के लिए आवेदन फॉर्म भरते समय उम्मीदवारों से कोई आवेदन फीस नहीं ली जाएगी. उम्मीदवारों को 15 अक्टूबर को शाम 5 बजे तक ऑनलाइन फॉर्म जमा करने होंगे.
ISRO Recruitment 2020: कैसे करना है आवेदन
स्टेप 1: SAC की आधिकारिक वेबसाइट यानी sac.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर ‘Recruitment' पर क्लिक करें
स्टेप 3: 'Apply Online' पर क्लिक करें और आवेदन फॉर्म भरें.
स्टेप 4: अब सबमिट करें और भविष्य के लिए अपना आवेदन नंबर नोट करें.
उम्मीदवार इसरो और एसएसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं या रिक्तियों के संबंध में अधिक जानकारी के लिए विस्तृत नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं. इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन प्रक्रिया 14 मार्च को शुरू हुई और 15 अक्टूबर को शाम 5 बजे समाप्त होगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं