विज्ञापन
This Article is From Oct 16, 2017

भारतीय नौसेना ने निकाली ग्रेजुएट्स के लिए वेकेन्सी, जल्द करें आवेदन

शॉर्ट सर्विस कमीशन ऑफिसर के लिए जारी इन पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख 20 अक्टूबर 2017 है. उम्मीदवार अपना आवेदन जल्द से जल्द करें.

भारतीय नौसेना ने निकाली ग्रेजुएट्स के लिए वेकेन्सी, जल्द करें आवेदन
युवाओं के लिए नेवी में ऑफिसर बनने का एक सुनहरा मौका है. भारतीय नौसेना (INDIAN NAVY) ने कई पदों पर आवदेन मांगे हैं. यह आवेदन ग्रेजुएट्स उम्मीदवारों के लिए मांगे गए हैं. इसके लिए भारतीय नौसेना की तरफ से नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है. आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार इस नोटिफिकेशन को ध्यानपूर्वक पढ़कर अपना आवेदन कर सकते हैं. यह सभी पद भारतीय नौसेना में ऑफिसर के हैं. शॉर्ट सर्विस कमीशन के तहत इन पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. 

अंतिम तिथि: शॉर्ट सर्विस कमीशन ऑफिसर के लिए जारी इन पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख 20 अक्टूबर 2017 है. उम्मीदवार अपना आवेदन जल्द से जल्द करें.

कुल पदों की संख्या: 43

आयु सीमा: इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 26 वर्ष होनी चाहिए.

योग्यता: ऑफिसर के इन पदों के लिए किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन जरूरी है. इसके अलावा पीजी डिग्री धारकों को इसमें प्राथमिकता दी जाएगी. 
 ऐसे करें आवेदन: इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार सबसे पहले भारतीय नौसेना की वेबसाइट www.joinindiannavy.gov.in पर जाकर नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें. इसके बाद यहां आवेदन के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करके अपनी आवेदन प्रक्रिया पूरी करें. आवेदन करने के बाद एक प्रिंटआउट कॉपी अपने पास भी रख लें. इसके लिए आवेदन शुल्क नहीं है. 

चयन प्रक्रियाः शॉर्ट सर्विस कमीशन ऑफिसर के लिए उम्मीदवारों को कड़े एसएसबी इंटरव्‍यू का सामना करना होगा. टेस्ट में शॉर्टलिस्ट हुए उम्मीदवारों के लिए एसएसबी इंटरव्‍यू बैंगलोर, भोपाल, कोयम्बटूर और विशाखापत्तनम में 17 दिसंबर से 18 मार्च तक आयोजित होंगे. इस इंटरव्यू को पास करने वाले उम्मीदवारों को ही नियुक्ति दी जाएगी.
 
जॉब्स की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com