विज्ञापन
This Article is From Oct 19, 2023

Indian Army TES 51: भारतीय सेना में टेक्निकल एंट्री स्कीम (10+2) के लिए आवेदन शुरू, 90 पदों के लिए JEE मेंस क्वालिफायर जरूरी 

Indian Army TES (10+2) Entry: इंडियन आर्मी ने टेक्निकल एंट्री स्कीम (TES 51) से 10+2 और जेईई मेंस क्वालिफायर अभ्यर्थियों के लिए 51वें कोर्स से ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. 

Indian Army TES 51: भारतीय सेना में टेक्निकल एंट्री स्कीम (10+2) के लिए आवेदन शुरू, 90 पदों के लिए JEE मेंस क्वालिफायर जरूरी 
Indian Army TES 51: भारतीय सेना में टेक्निकल एंट्री स्कीम (10+2) के लिए आवेदन शुरू
नई दिल्ली:

Indian Army Recruitment 2023: भारतीय सेना ने 51वीं (10+2) टेक्निकल एंट्री स्कीम (TES 51) के माध्यम से सेना में पर्मानेंट कमिशन चाहने वाले उम्मीदवारों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं. योग्य उम्मीदवार इंडियन आर्मी की आधिकारिक वेबसाइट join Indianarmy.nic.in पर अपना आवेदन जमा कर सकते हैं. इंडियन आर्मी में टेक्निकल एंट्री स्कीम (Technical Entry Scheme) के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 12 नवंबर, 2023 तक भरे जाएंगे. इस भर्ती अभियान का उद्देश्य भारतीय सेना (Indian Army) में 90 रिक्त पदों को भरना है.

UPSC एग्जाम कैंलेंडर 2024 जारी, सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 26 मई से

जेईई मेन क्वालीफायर जरूरी

टीईएस 51 (TES51) नोटिफिकेशन के अनुसार केवल अविवाहित पुरुष और महिला उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं, जिन्होंने फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ विषयों के साथ 10+2 परीक्षा उत्तीर्ण की है और जेईई मेन 2023 परीक्षा में उपस्थित हुए हैं और इसके साथ ही निर्धारित पात्रता शर्तों को पूरा करते हैं. 

NTPC Recruitment 2023: एनटीपीसी ने इंजीनियर के 400 से ज्यादा पदों पर निकाली भर्ती, गेट स्कोर जरूरी

आयु सीमा 

टीईएस 51 के लिए केवल अविवाहित पुरुष और महिला उम्मीदवार ही पात्र हैं जिनका जन्म 2 जुलाई 2004 और 1 जनवरी 2008 के बीच हुआ हो. इसके अलावा, उम्मीदवारों का मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्डों से न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथथ 10+2 परीक्षा पास की हो. सभी उम्मीदवारों ने जेईई मेंस (JEE Mains 2023) परीक्षा में भाग लिया हो, ये भी जरूरी है. 

सेलेक्शन प्रोसेस

  1. भारतीय सेना में टेक्निकल एंट्री स्कीम में उम्मीदवारों का चयन रक्षा मंत्रालय (Army) के एकीकृत मुख्यालय द्वारा योग्यता के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को सर्विस सेलेक्शन बोर्ड (SSB) प्रोसेस से गुजरना होगा, जिसके दो चरण होते हैं.  

  2. पहले चरण में उम्मीदवारों को एक इंटेलिजेंस टेस्ट और एक पिक्चर परसेप्शन एंड डिस्कशन टेस्ट (पीपीडीटी) में शामिल होना होगा. पहले चरण को पास करने वाले उम्मीदवारों को ही दूसरे चरण में भाग लेने का मौका मिलेगा. 

  3. दूसरे चरण में उम्मीदवारों को साइकोलॉजिकल टेस्ट, ग्रुप डिस्कशन और पर्सनल इंटरव्यू राउंड का सामना करना पड़ेगा. 

  4. जिन उम्मीदवारों को एसएसबी द्वारा अनुशंसित किया गया है, उन्हें संबंधित कैडेट प्रशिक्षण विंग के लिए तीन विकल्प (यानी सीटीडब्ल्यू, सीएमई पुणे, सीटीडब्ल्यू, एमसीटीई महू और सीटीडब्ल्यू, एमसीईएमई सिकंदराबाद) भरने होंगे. अंत में 4 साल के पाठ्यक्रम को सफलतापूर्वक पूरा करने वाले कैडेटों को सेना में लेफ्टिनेंट के पद पर पर्मानेंट कमिशन दिया जाएगा.

BPSC बिहार शिक्षक भर्ती में दूसरे राज्य से आए तीन लाख से अधिक आवेदन, प्राथमिक शिक्षक पदों पर होगी कड़ी टक्कर

टीईएस 51 के कैसे करें आवेदन | How to apply for TES 51

  • सबसे पहले भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट join Indianarmy.nic.in पर जाएं.

  • इसके बाद "Notifications" सेक्शन के तहत "Officer Selection" टैब पर क्लिक करें. 

  • इसके बाद "Apply Online" पर क्लिक करें और पंजीकरण के लिए आवश्यक जानकारी दर्ज करें. 

  • इसके बाद मांगे गए आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड कर सबमिट बटन दबाएं. 

  • अंत में जमा फॉर्म का कंफर्मेंशन पेज डाउनलोड कर भविष्य के लिए सुरक्षित रखें. 


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com