Indian Army Recruitment: भारतीय सेना ने जज एडवोकेट जनरल (JAG) शाखा के लिए लॉ ग्रेजुएट्स के लिए वैकेंसी निकाली है. सेना ने अविवाहित लॉ ग्रेजुएट से शॉर्ट सर्विस कमीशन की ग्रांट के लिए आवेदन मांगे हैं. इस भर्ती के लिए आयु सीमा की बात की जाए तो 1 जुलाई 2020 को उम्मीदवार की आयु 21 से 27 साल के बीच होनी चाहिए. इस भर्ती के तहत कुल 8 पदों के लिए ही वैकेंसी निकाली गई है. इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए 13 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं. सेना की आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर आवेदन किए जा सकते हैं.
IBPS Calendar 2020: बैंकिंग परीक्षाओं की तारीखों की हुई घोषणा, जानिए पूरी डिटेल
योग्यता की बात की जाए तो जॉब नोटिस के मुताबिक उम्मीदवार के एलएलबी में 55 फीसदी अंक होने चाहिए. साथ ही उम्मीदवार बार काउंसिल में वकील के तौर पर रजिस्टर करने योग्य होना चाहिए. चयन किए जाने पर उम्मीदवारों को नियुक्ति से पहले ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी में प्रशिक्षित किया जाएगा. योग्यता, मेरिट और पदों की संख्या के हिसाब से चयन किया जाएगा.
आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक करने के लिए यहां क्लिक करें
अकादमी में चयनित उम्मीदवारों को 49 सप्ताह का प्रशिक्षण दिया जाएगा. प्रशिक्षण के बाद उम्मीदवारों को डिफेंस मैनेजमेंट एंड स्ट्रैटेजिक स्टडीज में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा दिया जाएगा. कमीशन किए जाने के 6 महीने तक उम्मीदवारों को प्रोबेशन पर रखा जाएगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं