भारतीय सेना ने लघु सेवा आयोग के अनुदान के लिए अविवाहित पुरुष और महिला उम्मीदवारों (सेना कर्मियों के युद्ध हताहतों के वार्ड सहित) से आवेदन आमंत्रित किए हैं. कुल 55 रिक्त पद भरे जाएंगे. भारतीय सेना के लिए आवेदन फॉर्म ऑनलाइन उपलब्ध हैं. उम्मीदवार 28 जनवरी तक फॉर्म भर सकते हैं और जमा कर सकते हैं.
चयन के बाद उम्मीदवार ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी (OTA) चेन्नई में 49 सप्ताह के लिए प्री-कमीशन प्रशिक्षण से गुजरेंगे. भारतीय सेना ने कहा है, "चयन के बाद, एक अधिकारी उस तारीख से 6 महीने की अवधि के लिए परिवीक्षा पर होगा, जब वह अपना कमीशन प्राप्त करेगा / करेगी. यदि उसे परिवीक्षाधीन अवधि के भीतर अनुपस्थिति के रूप में सूचित किया जाता है, तो उसका कमीशन बरकरार रहेगा. उसकी सेवाओं को किसी भी समय समाप्त किया जा सकता है चाहे वह परिवीक्षाधीन अवधि की समाप्ति से पहले या बाद में हो. ”
ग्रेजुएशन, जिन्होंने एनसीसी के वरिष्ठ विभाग या विंग में 23 मई 2008 से 21 फरवरी 2013 तक न्यूनतम तीन शैक्षणिक वर्ष (22 फरवरी 2013) या दो वर्ष की सेवा दी हो, आवेदन करने के लिए पात्र हैं. अभ्यर्थियों को स्नातक में सभी वर्षों के न्यूनतम 50% अंक प्राप्त करने चाहिए. (भर्ती का नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं