विज्ञापन
This Article is From Feb 05, 2017

IIT मद्रास में असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर और डिप्टी रजिस्ट्रार पदों पर भर्ती

IIT मद्रास में असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर और डिप्टी रजिस्ट्रार पदों पर भर्ती
इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी (Indian Institute of Technology - IIT), मद्रास ने डिप्टी रजिस्ट्रार और असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजिनियर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी 20 फरवरी, 2017 तक आवेदन कर सकते हैं.

हाई स्‍कूल टीचर के लिए 111 पदों पर निकली नौकरी, 10 फरवरी तक करें अप्‍लाई

पदों का विवरण: कुल पद 43
क्र.सं.पदरिक्तियां
1डिप्टी रजिस्ट्रार2 पद 
2असिस्टेंट रजिस्ट्रार3 पद
3असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजिनियर3 पद
4टेक्निकल ऑफिसर3 पद
5डिप्टी लाइब्रेरियन1 पद
6असिस्टेंट सिक्यूरिटी ऑफिसर1 पद
7जूनियर सुपरिन्टेन्डेन्ट2 पद
8जूनियर टेक्निकल सुपरिन्टेन्डेन्ट11 पद
9जूनियर टेक्निकल सुपरिन्टेन्डेन्ट (लाइब्रेरी)1 पद
10जूनियर तकनीशियन6 पद
11सिक्यूरिटी गार्ड10 पद

CCRS में नर्स, लैब तकनीशियन और रिसर्च असिस्टेंट पदों पर भर्ती, 21 फरवरी तक करें आवेदन 

शैक्षणिक योग्यता:
इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले आवेदक के पास देश के किसी भी बोर्ड, विश्वविद्यालय या संस्थान से इंजीनियरिंग डिग्री/ ग्रेजुएशन डिग्री/ पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री/ MBA होनी चाहिए.

मुंबई पोर्ट ट्रस्ट (Mumbai Port Trust) में मैनेजर पदों पर भर्ती, 13 फरवरी तक करें आवेदन

आयु सीमा:
इन पदों पर आवेदन के लिए आवेदक की न्यूनतम उम्र 32 वर्ष और अधिकतम उम्र 50 वर्ष निर्धारित की गई है.

वेतनमान:
क्र.सं.पदवेतनमान
1डिप्टी रजिस्ट्राररुपये 15600- 39100/-, ग्रेड पे- 5400- 8000/-
2असिस्टेंट रजिस्ट्राररुपये 15600- 39100/-, ग्रेड पे- 5400- 8000/-
3असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजिनियररुपये 15600- 39100/-, ग्रेड पे- 5400- 8000/- 
4टेक्निकल ऑफिसररुपये 15600- 39100/-, ग्रेड पे- 5400- 8000/- 
5डिप्टी लाइब्रेरियनरुपये 15600- 39100/-, ग्रेड पे- 5400- 8000/- 
6असिस्टेंट सिक्यूरिटी ऑफिसररुपये 9300- 34800/-, ग्रेड पे- 4200/-
7जूनियर सुपरिन्टेन्डेन्टरुपये 9300- 34800/-, ग्रेड पे- 4200/- 
8जूनियर टेक्निकल सुपरिन्टेन्डेन्टरुपये 9300- 34800/-, ग्रेड पे- 4200/-
9जूनियर टेक्निकल सुपरिन्टेन्डेन्ट (लाइब्रेरी)रुपये 9300- 34800/-, ग्रेड पे- 4200/- 
10जूनियर तकनीशियनरुपये 5200- 20200/-, ग्रेड पे- 1800- 2000/-
11सिक्यूरिटी गार्डरुपये 5200- 20200/-, ग्रेड पे- 1800- 2000/-

राजस्थान स्टेट टेक्स्टबुक बोर्ड (RSTB) में क्लर्क और असिस्टेंट पदों पर भर्ती, 3 मार्च तक करें आवेदन 

आवेदन शुल्क:
क्र.सं.वर्गआवेदन शुल्क
1सामान्य (अनारक्षित)रुपये 100/-
2अन्य पिछड़ा वर्गरुपये 200/-
3अनुसूचित जातिकोई शुल्क नहीं
4अनुसूचित जनजातिकोई शुल्क नहीं

NHRC में असिस्टेंट, कांस्टेबल और इंस्पेक्टर पदों पर भर्ती, 28 फरवरी तक करें आवेदन 

चयन प्रक्रिया:
इन पदों के लिए योग्य अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार में उनके व्यक्तिगत प्रदर्शन और मेधा सूची के आधार पर किया जाएगा.

लोक सभा सेक्रेटेरियट में पार्लियामेंट्री रिपोर्टर पदों पर भर्ती, 27 फरवरी तक करें आवेदन

ऐसे करें आवेदन:
इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी (Indian Institute of Technology - IIT), मद्रास में उपर्युक्त पदों पर आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी उम्मीदवार 20 फरवरी, 2017 तक आवेदन कर सकते हैं.

विस्तृत अधिसूचना और अन्य जानकारियों लिए यहां क्लिक करें.

जॉब्स सेक्शन से जुड़े अन्य ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, Indian Institute Of Technology, Vacancies In IIT Madras
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com