विज्ञापन
This Article is From Nov 27, 2017

ICSIL Recruitment 2017: पांच पदों पर निकाली गई नियुक्तियां, जल्द करें आवेदन

इन पदों के लिए सीए से इंटर पास किए इच्छुक आवेदक भी कर सकते हैं आवेदन

ICSIL Recruitment 2017: पांच पदों पर निकाली गई नियुक्तियां, जल्द करें आवेदन
प्रतीकात्मक फोटो
Education Result
नई दिल्ली: आपने अगर सीए इंटर पास कर लिया है तो आपके सरकारी क्षेत्र की कंपनी इंटेलिजेंट कम्यूनिकेशन सस्टिम्स इंडिया लिमिटेड (ICSIL) में नौकरी पाने का यह एक बेहतर मौका है. ICSIL ने अकाउंटेंट पद पर पांच भर्तियों निकाली हैं. खास बात यह है कि इन पदों के लिए सीए से इंटर पास किए इच्छुक लोग भी आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन ही स्वीकार किए जाएंगे. आवेदन करने की अंतिम तारीख चार दिसंबर है.

यह भी पढ़ें: Bihar Police SI Recruitment 2017: विभाग ने निकाली 1700 से ज्यादा पदों पर बंपर भर्तियां

अकाउंटेंट    पद 05
उम्रः अधिकतम 35 साल (4 दिसंबर तक)
वेतनः 18,000 रुपये प्रति माह
शैक्षणिक योग्यताः सीए इंटर/सीएमए इंटर
अनुभवः अकाउंट एवं फाइनेंस में एक साल काम करने का अनुभव होना चाहिए

ऐसे करें आवेदन
संस्थान की वेबसाइट http://icsil.in/jobs/  पर क्लिक करने पर इस पद से जड़ा विज्ञापन खुल जाएगा
विज्ञापन में दी गई सूचनाओं को पढ़ने के बाद नीचे ऑनलाइन आवेदन का लिंक दिया गया है
इसे क्लिक करने के पहले उस लाइन में दिए बॉक्स पर सही का निशान लगाएं तभी प्रक्रिया आगे बढ़ेगी
स्कैन फोटो-हस्ताक्षर साथ रखें
आवेदन के पहले हाल का खिचाया हुआ पासपोर्ट साइज का फोटो और अपने हस्ताक्षर की स्कैन कॉपी साथ रखें
फोटो और हस्ताक्षर की स्कैन कॉपी जेपीजी फॉर्मेंट में होनी चाहिए
हस्ताक्षर सफेद कागज पर काले पेन से करने के बाद स्कैन करें
फोटो की जेपीजी फाइल 10 से 20 केबी के बीच होनी चाहिए
हस्ताक्षर की जेपीजी फाइल एक से 10 केबी के बीच होनी चाहिए

यह भी पढ़ें: बारहवीं पास छात्रों के लिए सेना ने निकाली बंपर भर्तियां, जल्द करें आवेदन 

जरूरी निर्देश
यह पद आईसीएसआईएल के मुख्यालय के लिए भरे जाने हैं
इंटरव्यू के लिए उम्मीदवार को किसी भी तरह का भत्ता नहीं दिया जाएगा
आवेदन डाक/ईमेल या व्यक्तिगत रूप से भेजने पर नहीं स्वीकार किए जाएंगे
कंपनी बिना कारण बताए भर्तियों में बदलाव या उन्हें रद्द कर सकती है

VIDEO: योगी ने बताया योग्यता को नौकरी पाने का आधार



ध्यान दें
आवेदन शुल्कः कोई शुल्क नहीं
अंतिम तिथिः 4 दिसंबर
वेबसाइटः http://icsil.in/jobs/

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: