विज्ञापन
This Article is From Dec 05, 2017

ICAR Recruitment 2017: 8 पदों के लिए निकाली गई नियुक्तियां, जल्द करें आवेदन

इन सभी खाली पदों पर होने वाली सभी भर्तियां अस्थाई तौर पर की जाने वाली हैं

ICAR Recruitment 2017: 8 पदों के लिए निकाली गई नियुक्तियां, जल्द करें आवेदन
प्रतीकात्मक चित्र
नई दिल्ली: भारतीय कृषि एवं अनुसंधान परिषद (ICAR) के तहत आने वाले प्याज एवं लहसुन अनुसंधान निदेशालय (DOGR)ने 8 पदों पर भर्तियां निकाली हैं. इन सभी पदों पर होने वाली भर्तियां अस्थाई तौर पर की जाएंगी. इन पदों के लिए इच्छुक आवेदक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए सीधे परीक्षा/साक्षात्कार 14 दिसंबर को आयोजित होगी.

यह भी पढ़ें: 29 खाली पदों पर निकली हैं भर्तियां, आवेदन करने की अंतिम तारीख नजदीक

यंग प्रोफेशनल  पद 08
वेतनः 15,000 रुपये प्रति माह
उम्र सीमाः 21 से 45 साल

अनिवार्य शैक्षणिक योग्यताः
-बीएससी (केमेस्ट्री,जुलॉजी, बॉयोटेक्नोलॉजी माइक्रोबॉयोलॉजी में तीन/चार वर्षीय डिग्री)
-बॉयोलॉजी में बीएससी जिसमें बॉटनी, जुलॉजी/केमेस्ट्री भी विषय के रूप में शामिल हो
-फिजीक्स/केमेस्ट्री/मैथमेटिक्स में बीएससी
-एग्रीक्लचर/हॉर्टिकल्चर में बीएससी

ऐसे करें आवेदन
आवेदन तय प्रारूप में करना है जिसका परफॉर्मा संस्थान की वेबसाइट http://www.dogr.res.in
से डाउनलोड कर सकते हैं
उम्र की गणना के लिए 1 दिसंबर 2017 मानक तिथि है
सभी प्रमाणपत्रों की प्रति को स्वहस्ताक्षरित कर लें और पासपोर्ट साइज का फोटो भी रख लें
परीक्षा/साक्षात्कार के लिए मूल प्रमाणत्र और फोटो साथ लेकर जाना है
आवेदन से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए संस्थान की वेबसाइट http://www.dogr.res.in पर विज्ञापन देख लें

यह भी पढ़ें: ब्रांड मैनेजमेंट का कोर्स कर आप दे सकते हैं अपने करियर को नई ऊंचाइयां

परीक्षा प्रारूप
परीक्षा/साक्षात्कार 14 दिसंबर को आईसीएआर- डीओजीआर के पुणे केन्द्र पर आयोजित होगा
लिखित परीक्षा 60 अंकों की होगी जिसमें 30 प्रश्न दो-दो अंकों के होंगे
परीक्षा की अवधि आधे घंटे की होगी और इसमें 10वीं और 12वीं स्तर के साइंस/जनरल साइंस/मैथ/एग्रीकल्चर/और सामान्य ज्ञान के प्रश्न होंगे
साक्षात्कार 40 अंक का होगा और मुख्य परीक्षा में शामिल छात्रों में से 4:1 के अनुपात में साक्षात्कार के लिए चुना जाएगा

VIDEO: शिक्षक भर्ती परीक्षा में हुई धांधली के खिलाफ प्रदर्शन

ध्यान दें
आवेदन शुल्कः कोई शुल्क नहीं
आवेदन/साक्षात्कार की तिथिः 14 दिसंबर
वेबसाइटः http://www.dogr.res.in

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com