IBPS Calendar 2019: IBPS ने 2019 में होने वाली परीक्षाओं का शेड्यूल (IBPS Exam Schedule) जारी कर दिया है. परीक्षाओं का शेड्यूल IBPS की ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर जारी किया गया है. IBPS RRBs - CRP RRB-VIII (ऑफिसर) और CRP RRB-VIII (ऑफिस असिस्टेंट) की स्केल 1 की प्री परीक्षा 3, 4, 11, 17, 18 और 25 अगस्त 2019 को आयोजित करेगा. स्केल 2 और 3 की सिंगल परीक्षा 22 सितंबर 2019 को होगी. जबकि ऑफिसर स्केल 1 और ऑफिस असिस्टेंट की मेन परीक्षा 22 और 29 सितंबर 2019 को आयोजित की जाएगी. जबकि PO, Clerk और SO की परीक्षा अक्टूबर, नवंबर, दिसंबर 2019 और जनवरी 2020 में आयोजित की जाएगी.
IBPS Calendar 2019
RRBs – CRP RRB-VIII (Officers) and CRP RRB-VIII (Office Assistants)
Officer Scale I और Office Assistants प्री परीक्षा: 03.08.2019, 04.08.2019, 11.08.2019, 17.08.2019,
18.08.2019 & 25.08.2019
Officers Scale II और III सिंगल परीक्षा: 22.09.2019
Officer Scale I (मेन परीक्षा): 22.09.2019
Office Assistants(मेन परीक्षा): 29.09.2019
IBPS Clerk, PO और SO
प्रोबेशनरी ऑफिसर प्री परीक्षा (PO): 12.10.2019, 13.10.2019, 19.10.2019, 20.10.2019
क्लर्क प्री परीक्षा (IBPS Clerk): 07.12.2019, 08.12.2019, 14.12.2019, 15.12.2019
स्पेशलिस्ट ऑफिसर प्री परीक्षा (SO): 28.12.2019,29.12.2019
प्रोबेशनरी ऑफिसर (मेन परीक्षा): 30.11.2019
क्लर्क (मेन परीक्षा): 19.01.2020
स्पेशलिस्ट ऑफिसर (मेन परीक्षा): 25.01.2020
ये है परीक्षा कैलेंडर का लिंक IBPS Exam Calendar 2019-2020
अन्य खबरें
IBPS SO Prelims Result: जारी हुआ रिजल्ट, इस डायरेक्ट लिंक से करें चेक
IBPS Clerk Main Admit Card: क्लर्क मुख्य परीक्षा का एडमिट कार्ड इस डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं