IAF Agniveer Vayu Admit Card 2024: इंडियन एयर फोर्स ने आईएएफ अग्निवीर वायु एडमिट कार्ड 2024 जारी कर दिए हैं. जिन उम्मीदवारों ने अग्निवीर आयु भर्ती के लिए आवेदन किया था, वे आधिकारिक वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. आईएएफ अग्निवीर वायु एडमिट कार्ड 2024 डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को यूजरनेम और ईमेल आईडी की जरूरत होगी. आईएएफ अग्निवीर वायु एडमिट कार्ड परीक्षा के दिन के लिए एक जरूरी डॉक्यूमेंट्स है. बिना एडमिट कार्ड के किसी भी उम्मीदवार को परीक्षा हॉल में एंट्री नहीं दी जाएगी.
SBI ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर पदों पर निकाली बंपर भर्ती, 1040 पदों के लिए आवेदन आज से शुरू
इंडियन एयर फोर्स ने यह एडमिट कार्ड फर्स्ट बैच के लिए जारी किए हैं. सेकेंड बैच के लिए एडमिट कार्ड 29 जुलाई 2024 को जारी किए जाएंगे. जिसे उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे.
आईएएफ अग्निनवीर वायु चयन प्रक्रिया के तीन फेज हैं. पहले फेज में उम्मीदवारों को ऑनलाइन परीक्षा देनी होगी, दूसरे फेज में ऑनलाइन परीक्षा के साथ फिजिकल फिटनेस टेस्ट और अडैप्टबिलटी टेस्ट देना होगा. तीसरे फेज में उम्मीदवारों का मेडिकल एग्जामिनेशन होगा.
आईएएफ अग्निनवीर वायु एडमिट कार्ड 2024 कैसे डाउनलोड करें ( How to download IAF Agniveer Vayu Admit Card 2024)
सबसे पहले उम्मीदवार भारतीय वायु सेना का आधिकारिक वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर जाएं.
इसके बाद होमपेज पर कैंडिडेट्स लॉगिन टैब पर क्लिक करें.
ऐसा करने पर स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा.
अब मांगे गए क्रेडेंशियल यानी यूजरनेम या ईमेल आईडी या पासवर्ड दर्ज करें.
ऐसा करने के साथ ही आईएएफ अग्निवीर वायु एडमिट कार्ड 2024 स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.
एडमिट कार्ड चेक करें और इसका प्रिंट निकाल लें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं