BPSC TRE 3.0 Exam and 7 Rules: बिहार में तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा आज से शुरू हो रही है, जो 22 जुलाई तक चलेगी. बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने बीपीएससी तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए सात सख्त नियम जारी किए हैं. बीपीएससी की ओर से जारी नोटिस में कहा गया है कि बीपीएससी टीआरई 3.0 परीक्षा के लिए सभी परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर परीक्षा शुरू होने से दो घंटे पहले पहुंचना होगा. कारण कि एग्जाम सेंटर का गेट परीक्षा शुरू होने से एक घंटा पहले बंद कर दिया जाएगा.
बीपीएससी द्वारा तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा का आयोजन 15 मार्च को किया गया था, लेकिन पेपर लीक के चलते परीक्षा रद्द करनी पड़ी थी. इसलिए इस बार आयोग परीक्षा को लेकर कोई जोखिम नहीं उठाना चाहता है. इसलिए उसने बीपीएससी टीआरई 3.0 एडमिट कार्ड, रिपोर्टिंग टाइम और परीक्षा हॉल को लेकर सात सख्त नियम बनाएं हैं.
यूपी सैनिक स्कूल गोरखपुर ने निकाली भर्ती, टीचर, अलाइड स्टाफ और एडमिनिस्ट्रेटिव स्टाफ के कई पद
एडमिट कार्ड के नियम
आयोग ने कहा कि अगर किसी उम्मीदवार के ई एडमिट कार्ड में बार कोड छपा नहीं है या साफ नहीं है तो वे फिर से ब्राउजर बदलकर एडमिट कार्ड डाउनलोड करें. इस परीक्षा में भाग लेने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड 2024 के साथ फोटो पहचान पत्र लेकर जाना अनिवार्य है. यह फोटो पहचना पत्र वही होना चाहिए जो ऑनलाइन आवेदन में दिया गया है. आयोग ने उम्मीदवारों को पहचान के लिए आधार कार्ड को रखना जरूरी बताया है.
इसके साथ ही उम्मीदवारों को सलाह दी है कि वे परीक्षा केंद्र पर अपनी ई एडमिट कार्ड की एक एक्स्ट्रा कॉपी साथ लेकर जाएं. परीक्षा के दौरान एडमिट कार्ड की एक्स्ट्रा कॉपी को सिग्नेचर कर वीक्षक को सौंपना होगा. उम्मीदवार अपने दो प्रमाणित रंगीन फोटोग्राफ लें. एक फोटोग्राफ को को बीपीएससी टीआरई 3.0 एडमिट कार्ड पर चिपकाएं, दूसरी फोटोग्राफ को परीक्षा हॉल में केंद्रीधीक्षक के सामने चिपकाना होगा.
सेंट्रल रेलवे ने निकाली भर्ती, अपरेंटिस के 2424 पद, उम्र सीमा 15 से 24 साल, डिटेल यहां
तथ्य गलत होने पर परीक्षा देने से लगेगा बैन
परीक्षा नियमों में बताया कि ओएमआर आंसर शीट में क्यूश्चन बुकलेट का सीरीज छपा रहेगा. उम्मीदवारों को ओएमआर आंसरशीट में क्यूश्चन बुकलेट की संख्या लिखेंगे और केवल रोल नंबर के गोले को रंगेंगे. आवेदन में दर्ज तथ्य में जांच के दौरान अन्यता पाए जाने की स्थिति में संबंधित उम्मीदवार की उम्मीदवारी रद्द की जा सकती है और आयोग की इस परीक्षा या इस परीक्षा सहित आगामी परीक्षाओं में उन्हें भाग लेने से वंचित किया जा सकता है.
सख्त मनाही है इनकी
परीक्षा केंद्र परिसर में मोबाइल, ब्लूटूथ, वाई-फाई गैजेट, इलेक्ट्रॉनिक पेन, पेजर, कलाई घड़ी (सामान्य/स्मार्ट) आदि जैसी इलेक्ट्रॉनिक सामग्री लेकर जाना और उपयोग करना वर्जित है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं