मानव अधिकार आयोग (HRC) में क्लर्क, एकाउंटेंट और कंप्यूटर ऑपरेटर पदों पर भर्ती

मानव अधिकार आयोग (HRC) में क्लर्क, एकाउंटेंट और कंप्यूटर ऑपरेटर पदों पर भर्ती

मानव अधिकार आयोग (Human Rights Commission - HRC), मणिपुर ने क्लर्क, एकाउंटेंट और कंप्यूटर ऑपरेटर के 7 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. इच्छुक अभ्यर्थी 22 नवम्बर, 2016 तक आवेदन कर सकते हैं.
 
पदों का विवरण: कुल पद 7

क्र.सं.पदरिक्तियां
1अकाउंटेंट1 पद
2कंप्यूटर ऑपरेटर1 पद
3लोअर डिवीज़न क्लर्क1 पद
4ड्राईवर1 पद
5चपरासी2 पद
6चोकीदार कम स्वीपर1 पद
 
शैक्षणिक योग्यता:
इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले आवेदक के पास देश के किसी भी बोर्ड/ महाविद्यालय/ विश्वविद्यालय या संस्थान से पोस्ट MBBS में ग्रेजुएशन डिग्री चाहिए.
 
वेतनमान:
क्र.सं.पदवेतनमान
1अकाउंटेंटरुपये 5200- 20200/-, ग्रेड पे- 1900- 2800/-
2कंप्यूटर ऑपरेटररुपये 5200- 20200/-, ग्रेड पे- 1900- 2800/-
3लोअर डिवीज़न क्लर्करुपये 5200- 20200/-, ग्रेड पे- 1900- 2800/-
4ड्राईवररुपये 5200- 20200/-, ग्रेड पे- 1900- 2800/-
5चपरासीरुपये 4440- 7440/-, ग्रेड पे- 1300/-
6चोकीदार कम स्वीपररुपये 4440- 7440/-, ग्रेड पे- 1300/-
 
आयु सीमा:
इन पदों पर आवेदन करने वाले आवेदक की उम्र 38 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.
 
चयन प्रक्रिया:
इन पदों के लिए योग्य अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार में उनके व्यक्तिगत प्रदर्शन और मेधा सूची के आधार पर किया जाएगा.
 
ऐसे करें आवेदन:
मणिपुर मानव अधिकार आयोग (Human Rights Commission) में उपर्युक्त पदों पर आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी 22 नवम्बर, 2016 तक आवेदन कर सकते हैं.
 
विस्तृत अधिसूचना और अन्य जानकारियों लिए यहां क्लिक करें.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com