हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने सूचित किया है कि ग्राम सचिव के पद (Gram Sachiv Post) पर चयन के लिए लिखित परीक्षा 25, 26 और 27 दिसंबर को होगी. यह परीक्षा दो सत्रों में आयोजित की जाएगी, सुबह 10.30 से दोपहर 12 बजे तक सुबह का सत्र होगा और 3 बजे से 4.30 बजे तक शाम का सत्र होगा. आयोग ने अपनी वेबसाइट hssc.gov.in पर जारी नोटिफिकेशन में ये जानकारी दी है.
एचएसएससी (HSSC) ने कहा है कि परीक्षा ओएमआर शीट पर ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएगी. परीक्षा में कुल 90 अंकों के लिए 90 प्रश्न पूछे जाएंगे, जिसमें 75% वेटेज जनरल अवेयरनेस, रीजनिंग, मैथ्स, साइंस, कंप्यूटर, इंग्लिश, हिंदी और अन्य सब्जेक्ट्स को दिया जाएगा. बाकी वेटेज हरियाणा के इतिहास, करेंट अफेयर्स, साहित्य, ज्योग्राफी, सिविक्स और पर्यावरण आदि से संबंधित प्रश्नों का होगा.
इतने पदों पर होगी भर्ती
इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से HSSC ग्राम सचिव के 697 पदों को भरेगा.
भर्ती के लिए योग्यता
इस पद के लिए उम्मीदवारों के पास कम से कम ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. इस पद के लिए 17 से 42 वर्ष की आयु के उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए गए थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं