विज्ञापन
This Article is From Jun 19, 2021

HSSC SI Recruitment 2021: सब- इंस्पेक्टर के 465 पदों के लिए शुरू हुई आवेदन की प्रक्रिया ऐसे भरना है फॉर्म

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग 19 जून, 2021 को HSSC SI भर्ती 2021 के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू करेगा. जो उम्मीदवार 465 सब इंस्पेक्टर पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं.

HSSC SI Recruitment 2021: सब- इंस्पेक्टर के 465 पदों  के लिए शुरू हुई आवेदन की प्रक्रिया ऐसे भरना है फॉर्म
नई दिल्ली:

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग 19 जून, 2021 को HSSC SI भर्ती 2021 के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू करेगा.  जो उम्मीदवार 465 सब इंस्पेक्टर पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे HSSC की आधिकारिक साइट hssc.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की आखिरी तारीख 2 जुलाई 2021 तक है.

यह भर्ती अभियान संगठन में 465 पुरुष और महिला सब इंस्पेक्टर पदों को भरेगा. पदों के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से की गई ग्रेजुएशन डिग्री होनी चाहिए.  वहीं हिंदी या संस्कृत के साथ मैट्रिक कक्षा पास की हो. उम्मीदवारों की आयु सीमा 21 वर्ष से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए.

HSSC SI Recruitment 2021: कैसे करें आवेदन

स्टेप 1-  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट  hssc.gov.in. देखें.

स्टेप 2- "HSSC SI Recruitment 2021" लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 3-  मांगी गई जानकारी भरें.

स्टेप 4-  अब एप्लीकेशन फीस सबमिट करें.

स्टेप 5-  एक बार हो जाने के बाद सबमिट पर क्लिक करें.

स्टेप 6- आवेदन फॉर्म डाउनलोड करें और आगे की आवश्यकता के लिए उसी की एक हार्ड कॉपी रखें.

सामान्य पुरुष श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 150 रुपये और सामान्य महिला उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 75 रुपये का भुगतान करना होगा.

हरियाणा राज्य के एससी/बीसी/ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को पुरुष होने पर 35 रुपये और महिला होने पर 18 रुपये का भुगतान करना होगा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com