HP Police Constable Result: हिमाचल प्रदेश कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा का रिजल्ट (Himanchal Pradesh Constable Result) जारी कर दिया गया है. कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 8 सितंबर को आयोजित की गई थी. इस परीक्षा में 38,214 उम्मीदवार शामिल हुए थे. परीक्षा राज्य के 40 केंद्रों में हुई थी. लिखित परीक्षा में 12,705 उम्मीदवार पास हुए हैं. इनमें 10 हजार 122 पुरुष, 2477 महिला उम्मीदवार और कांस्टेबल चालक के पद के लिए 106 उम्मीदवार शामिल हैं. इन उम्मीदवारों को अब इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. लिखित परीक्षा का रिजल्ट जिला एसपी कार्यालय में चस्पा कर दिए जाएंगे. जल्द ही इंटरव्यू की तारीख भी तय कर दी जाएगी.
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश और हरियाणा के छह लोग 12 अगस्त को परोल और कांगड़ा जिलों में अभ्यर्थियों के स्थान पर परीक्षा देते हुए पकड़े गए थे. इसी कारण सरकार ने परीक्षा रद्द कर दी थी. बाद में इस संबंध में और गिरफ्तारियां हुई थी. जिसके बाद 8 सितंबर को दोबारा परीक्षा आयोजित की गई थी.
Himanchal Pradesh Constable Result ऐसे करें चेक
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट hppolice.gov.in पर जाएं.
- वेबसाइट के होमपेज पर ही Notice Board सेक्शन में विभिन्न जिलों का परिणाम दिया गया है.
- उम्मीदवार संबंधित लिंक पर क्लिक करें.
- अब पीडीएफ फॉर्म में रिजल्ट खुल जाएगा.
- अब लिस्ट में अपना नाम खोजें.
अन्य खबरें
बारहवीं फेल आईपीएस! संघर्ष का रास्ता चुनकर सफल हो गए मनोज शर्मा
वर्ल्ड रैंकिंग की टॉप 300 लिस्ट में भारत की एक भी यूनिवर्सिटी नहीं, ऑक्सफोर्ड फिर से टॉप पर
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं