गुजरात लोकरक्षक भर्ती बोर्ड (Gujarat Police Lokrakshak Recruitment Board) ने पुलिस कांस्टेबल पद (Gujarat Police Constable Recruitment) के लिए 10,459 भर्तियां निकाली हैं और इन पदों के लिए 11.75 लाख आवेदन प्राप्त हुए हैं. अधिकारियों ने बुधवार को इस बात की जानकारी दी और कहा कि बोर्ड ने हाल में निशस्त्र एवं सशस्त्र कांस्टेबल (पुरुष और महिला) और राज्य रिजर्व पुलिस बल कांस्टेबल (पुरुष) की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए थे. आवेदन देने की आखिरी तारीख 9 नवंबर की थी. लोकरक्षक भर्ती बोर्ड के अध्यक्ष हंसमुख पटेल ने कहा कि कुल 11.75 लाख आवेदन मिले हैं. उन्होंने बताया कि मंगलवार तक मिले आवेदनों में से 9.10 लाख को स्वीकार किया गया है. जिनमें से 6.65 लाख उम्मीदवार पुरुष और 2.45 लाख महिलाएं हैं. आवेदनों की अंतिम संख्या 9 लाख के आसपास रह सकती हैं.
पिछले साल रद्द की गई थी परीक्षा
10,459 पदों में से पुरुषों के 8,476 और महिलाओं के 1,983 पद निकाले गए हैं. बारहवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले लोग इन पदों के लिए आवेदन करने के पात्र थे. परीक्षा पत्र लीक होने के कारण पिछले साल भर्ती प्रक्रिया को रद्द कर दिया गया था. वहीं इस साल लाखों लोगों ने आवेदन किया है.
अगले साल होगी लिखित परीक्षा
पटेल ने बताया कि आवेदकों की फीस 12 नवंबर तक स्वीकार की जाएगी और आवेदकों के डाटा विश्लेषण के बाद, उम्मीदवारों को शारीरिक परीक्षा के लिए 20 नवंबर के आसपास पत्र जारी किए जाएंगे. इसके बाद चयनित लोगों की लिखित परीक्षा होगी, जो अगले साल मार्च के पहले सप्ताह में होगी.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं