GPSSB Clerk Exam 2023: लाखों अभ्यर्थियों के लिए आयोजित होने वाली गुजरात पंचायत क्लर्क भर्ती परीक्षा 2023 का पेपर लीक होने के कारण रद्द कर दिया गया है. गुजरात पंचायत सेवा चयन बोर्ड (GPSSB) ने रविवार सुबह इस संबंध में अधिसूचना जारी की. गुजरात पंचायत सेवा चयन बोर्ड ने घोषणा की है कि जूनियर क्लर्क (प्रशासन/लेखा) परीक्षा जो 29 जनवरी को होनी थी, उसे पेपर लीक होने के कारण स्थगित कर दिया गया है. बोर्ड ने आश्वासन दिया है कि जल्द से जल्द जूनियर क्लर्क भर्ती परीक्षा (junior clerk recruitment exam) नए सिरे से आयोजित की जाएगी, जिसके लिए बोर्ड नया विज्ञापन जारी करेगा. परीक्षा का आयोजन रविवार को पूर्वाह्न 11 बजे होने वाला था. इस मामले में 15 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
ICAI CA Foundation Result 2022: दिसंबर सत्र के लिए सीए फाउंडेशन रिजल्ट, icai.org से करें चेक
गुजरात के मुख्यमंत्री कार्यालय ने कहा, ''गुजरात में पंचायत जूनियर क्लर्क भर्ती परीक्षा स्थगित कर दी गई है. सुबह 11 बजे से होने वाली परीक्षा के लिए 9.50 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था, उम्मीदवारों के लिए जीएसआरटीसी बसों में मुफ्त वापसी यात्रा की घोषणा की गई थी."
UPPCL एग्जिक्यूटिव असिस्टेंट परीक्षा का रिजल्ट आउट, डायरेक्ट लिंक से करें चेक
गुजरात पंचायत क्लर्क भर्ती परीक्षा का आयोजन 29 जनवरी को सुबह 11 बजे किया जाना था. इस परीक्षा के लिए 9.50 लाख उम्मीदवारों ने पंजीकरण किया था और भर्ती परीक्षा के जरिए पंचायत क्लर्क के 1,181 पदों को भरा जाना था. इस परीक्षा का आयोजन राज्य के 2,995 परीक्षा केंद्रों पर किया गया था. जीपीएसएसबी ने कहा, परीक्षा जल्द से जल्द नए सिरे से आयोजित की जाएगी, जिसके लिए बोर्ड एक नया विज्ञापन जारी करेगा.
NEET MDS 2023 रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख आज, nbe.edu.in से अप्लाई करें
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं