
GMCH में नर्सिंग ऑफिसर पदों पर निकली हैं 162 भर्तियां
GMCH Recruitment 2021: गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (Government Medical College and Hospital, GMCH) ने नर्स के पदों पर कई भर्तियां निकाली हैं. नोटिफिकेशन के अनुसार स्टाफ नर्स (नर्सिंग ऑफिसर) पदों पर 162 भर्तियां की जानी हैं. केवल ऑनलाइन के माध्यम से ही आवेदन पत्र जमा करवाए जा सकते हैं. आवेदन करने की प्रक्रिया 15 नंवबर, 2021 से शुरू हो गई है. जो कि 27 दिसंबर, 2021 तक चलेगी. इच्छुक उम्मीदवार समय रहते आवेदन पत्र जमा कर दें.
यह भी पढ़ें
NHM MP Recruitment 2022: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन एमपी में 1222 पदों पर भर्तियां, आवेदन प्रक्रिया 1 मई से शुरू होगी
UPPSC Staff Nurse Recruitment 2022 : यूपी में सरकारी नौकरी पाने का मौका, आवेदन के लिए बचे हैं केवल दो दिन
South East Central Railway Recruitment 2022: रेलवे में ग्रुप ‘सी’ के 75 पदों पर भर्तियां, वॉक-इन-इंटरव्यू से होगा चयन
कैसे करें अप्लाई
नर्सिंग ऑफिसर पद के लिए आवेदन करने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवार इस लिंक पर जाकर आवेदन पत्र भर सकते हैं- Government Medical College and Hospital. ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 27 दिसंबर, 2021 है. जबकि शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 30 दिसंबर, 2021 है.
कितना है आवेदन शुल्क
अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के लोगों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये है. जबकि अन्य सभी उम्मीदवार को शुल्क के तौर पर 1000 रुपये जमा करने होंगे. बिना शुल्क राशि के जमा किए गए आवेदन पत्रों को स्वीकार नहीं किया जाएगा.
जीएमसीएच, चंडीगढ़ की ओर से जारी भर्ती विज्ञापन के मुताबिक ये भर्तियां मेडिकल कॉलेज के मेडिकल एजुकेशन एवं रिसर्च डिपार्टमेंट में की जानी हैं. जो लोग आवेदन करना चाहते हैं. उनके पास जनरल नर्सिंग एवं मिडवाइफरी कोर्स में डिप्लोमा सर्टिफिकेट होना चाहिए. इसके अलावा बीएससी नर्सिंग की डिग्री वाले उम्मीदवार भी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
निकाले गए पदों के बारे में जानकारी –
अनारक्षित वर्ग- 64 वैकेंसी
एससी- 20
ओबीसी- 31
इडब्लूएस- 16
दिव्यांग – 2
एक्स सर्विसमैन- 29
आयु सीमा
स्टाफ नर्स (नर्सिंग ऑफिसर) पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु सीमा 18 से 37 वर्ष के बीच होनी चाहिए. हालांकि एससी को 5 साल की और ओबीसी के उम्मीदवारों को 3 साल की आयु सीमा में छूट दी गई है.