विज्ञापन
This Article is From Jan 21, 2022

Government Job : आठवीं और दसवीं पास के लिए कई पदों पर नौकरियां, जल्द से जल्द करें आवेदन 

ये भर्तियां रेगुलर, कॉन्ट्रैक्ट और डेली वेज के आधार पर हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी के लिए की जाएंगी.ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 29 जनवरी 2022 तक ही भरे जा सकते हैं. 

Government Job : आठवीं और दसवीं पास के लिए कई पदों पर नौकरियां, जल्द से जल्द करें आवेदन 
नई दिल्ली:

Government Job : हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (Himachal Pradesh University) ने ग्रुप-बी, ग्रुप-सी और ग्रुप-डी के पदों पर भर्ती  निकाली हैं. ये भर्तियां कुल 274 पदों पर की जाएंगी. इन पदों पर भर्ती के लिए संस्थान ने योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. बता दें कि ये भर्तियां रेगुलर, कॉन्ट्रैक्ट और डेली वेज के आधार पर हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी के लिए की जाएंगी.इच्छुक उम्मीदवार यूनिवर्सिटी के ऑनलाइन रिक्रूटमेंट पोर्टल https://recruitment.hpushimla.in या https://hpuniv.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 7 जनवरी 2022 से शुरू हो चुकी. इन पदों के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. ध्यान रहें कि ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 29 जनवरी 2022 तक ही भरे जा सकते हैं. 

पदों की विवरण
लाइब्रेरियनः01 पद
असिस्टेंट लाइब्रेरियनः 05 पद
मेडिकल ऑफिसरः 02 पद
असिस्टेंट आर्किटेक्टः 01 पद
पब्लिक रिलेशन ऑफिसरः 01 पद
सिस्टम एनालिस्टः01 पद
कंप्यूटर प्रोग्रामः 02 पद
लॉ ऑफिसरः 03 पद
क्लर्कः 54 पद
जूनियर ऑफिसर असिस्टेंटः 41पद
लैंग्वेज टीचरः 01पद
डाटा एंट्री ऑपरेटरः 03 पद
जूनियर इंजीनियरः 10 पद
कंटक्टरः 02 पद
जूनियर बेसिक ट्रेंड टीचरः 02 पद
ड्राइवरः 05 पद
ऑक्जिलरी नर्स मिड वाइफः 01 पद
प्यूनः 92 पद
चौकीदारः 28 पद
मालीः07 पद
बेल्डरः 02 पद
मेस हेल्परः 06 पद
सीवरमैनः 03 पद

योग्यता
बता दें कि ग्रुप-बी, सी और डी पदों के लिए अलग-अलग योग्यता हैं. 
ग्रुप-डी के बेल्डर और मेस हेल्पर पद के लिए आवेदन कर रहे उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त स्कूल या संस्थान से आठवीं की परीक्षा पास की हो. ग्रुप-डी के अन्य पदों के लिए आवेदन कर रहे उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं की परीक्षा पास होनी चाहिए या समकक्ष योग्यता होनी चाहिए.  
ग्रुप-सी और ग्रुप-बी के विभिन्न पदों के लिए योग्यता की जानकारी हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी की वेबसाइट से लें. 

आयु सीमा
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 18 वर्ष से 49 वर्ष के बीच होनी चाहिए. वहीं आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकार के नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी गई है.

आवेदन शुल्क
जनरल वर्ग के उम्मीदवारों को ग्रुप-बी पदों के लिए 2000 रुपये और ग्रुप-सी और ग्रुप-डी के लिए 1200 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं हिमाचल प्रदेश के एससी, एसटी, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को ग्रुप-बी के पदों के लिए 1000 रुपये और ग्रुप-सी और डी के लिए 600 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. हिमाचल प्रदेश के एक्ससर्विसमैन उम्मीदवारों को किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं देना होगा. आवेदन शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए करना होगा. 

ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 7 जनवरी 2022 से शुरू हो चुकी
ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथिः  29 जनवरी 2022 

 ये भी पढ़ें ः 
Sarkari Naukri 2022: मल्टी टास्किंग स्टाफ, स्टेनोग्राफर, क्लर्क पदों पर निकली हैं भर्तियां, जल्द करें आवेदन

Central Railway Apprentice Recruitment 2022: दसवीं पास के लिए रेलवे ने निकाली 2422 पदों पर भर्तियां, जानें पूरी बात

Sarkari Naukri MP 2022: म.प्र राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन करने जा रहा है 91 पदों पर भर्तियां, जल्द भरें फॉर्म

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com