विज्ञापन
This Article is From Nov 21, 2016

गोवा शिपयार्ड लिमिटेड में सुपरवाइजर और असिस्टेंट पदों पर भर्ती, 12 दिसम्बर तक करें आवेदन

गोवा शिपयार्ड लिमिटेड में सुपरवाइजर और असिस्टेंट पदों पर भर्ती, 12 दिसम्बर तक करें आवेदन
गोवा शिपयार्ड लिमिटेड (Goa Shipyard Limited) ने सुपरवाइजर, असिस्टेंट के 31 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया है.  इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 12 दिसम्बर, 2016 तक आवेदन कर सकते हैं.

पदों का विवरण: कुल पद 31
क्र.सं.पदरिक्तियां
1जूनियर सुपरवाइजर शिपराईट1 पद
2जूनियर सुपरवाइजर (कैंटीन)1 पद
3जूनियर सुपरवाइजर (सेफ्टी मैकेनिकल)1 पद
4जूनियर इंस्ट्रक्टर (सेफ्टी इलेक्ट्रिकल)1 पद
5जूनियर इंस्ट्रक्टर (अपरेंटिस)1 पद
6नर्सिंग असिस्टेंट3 पद
7मेडिकल लेबोरेटरी तकनीशियन2 पद
8ऑफिस असिस्टेंट4 पद
9इलेक्ट्रिकल मैकेनिक1 पद
10ट्रेनी शिपराईट फिटर5 पद
11सेफ्टी स्तेवार्ड2 पद
12खलासी5 पद
13टाइम ऑफिस असिस्टेंट2 पद
14पेंटर1 पद
15कारपेंटर1 पद 
 
शैक्षणिक योग्यता:
इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले आवेदक के पास देश के किसी भी बोर्ड/ महाविद्यालय/ विश्वविद्यालय या संस्थान से 10वीं/12वीं/डिप्लोमा होनी चाहिए.

आयु सीमा:
इन पदों पर आवेदन के लिए न्यूनतम उम्र 33 वर्ष और अधिकतम उम्र 38 वर्ष निर्धारित की गई है.

वेतनमान:
क्र.सं.पदवेतनमान
1जूनियर सुपरवाइजर शिपराईटरुपये 9000- 23300/-
2जूनियर सुपरवाइजर (कैंटीन)रुपये 9000- 23300/-
3जूनियर सुपरवाइजर (सेफ्टी मैकेनिकल)रुपये 9000- 23300/-
4जूनियर इंस्ट्रक्टर (सेफ्टी इलेक्ट्रिकल)रुपये 9000- 23300/-
5जूनियर इंस्ट्रक्टर (अपरेंटिस)रुपये 6600- 22200/-
6नर्सिंग असिस्टेंटरुपये 6600- 22200/-
7मेडिकल लेबोरेटरी तकनीशियनरुपये 6600- 22200/-
8ऑफिस असिस्टेंटरुपये 6200- 20270/-
9इलेक्ट्रिकल मैकेनिकरुपये 6000- 16950/
10ट्रेनी शिपराईट फिटररुपये 7000/-
11सेफ्टी स्तेवार्डरुपये 6000- 16950/-
12खलासीरुपये 6000- 16950/-
13टाइम ऑफिस असिस्टेंटरुपये 6000- 16950/-
14पेंटररुपये 5800- 15360/-
15कारपेंटररुपये 5800- 15360/-
 
चयन प्रक्रिया:
इन पदों के लिए योग्य अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार में उनके व्यक्तिगत प्रदर्शन और मेधा सूची के आधार पर किया जाएगा.

ऐसे करें आवेदन:
गोवा शिपयार्ड लिमिटेड (Goa Shipyard Limited) में उपर्युक्त पदों पर आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी 15 दिसम्बर, 2016 तक आवेदन कर सकते हैं.

विस्तृत अधिसूचना और अन्य जानकारियों लिए यहां क्लिक करें.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
गोवा शिपयार्ड लिमिटेड, Goa Shipyard Limited, Vacancies In Goa Shipyard Limited