FTII Recruitment 2017 – 12 पदों के लिए निकली भर्तियां, जल्द करें आवेदन

अलग-अलग पदों के लिए अलग है योग्यता, मेरिट के आधार पर चुन जाएंगे आवेदक

FTII Recruitment 2017 – 12 पदों के लिए निकली भर्तियां, जल्द करें आवेदन

प्रतीकात्मक फोटो

नई दिल्ली :

भारतीय फिल्म और टेलीविज़न संस्थान (FTII ) ने प्रोफेसर और डेमोंस्ट्रेटर पदों के लिए आवेदन मांगे हैं. 12 पदों के लिए संस्थान वॉक इन इंटरव्यू के माध्यम से भर्तियां करेगा. इच्छुक आवेदक 12 दिसंबर को दिए गए पते पर इंटरव्यू के लिए पहुंच सकते हैं. 

इन पदों पर होनी है  भर्तियां
1-एसोसिएट प्रोफेसर टीवी प्रोडक्शन पद पर होगी 01 भर्ती (अनारक्षित)
2- एसोसिएट प्रोफसर डायरेक्शन के पद पर होनी है 01 भर्ती (एसटी)

यह भी पढ़ें: चालक के 16 पदों पर निकली हैं भर्तियां, इच्छुक आवेदक जल्द करें आवेदन

यह है योग्यता
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित विषय में डिग्री या डिप्लोमा होना जरूरी है.इसके साथ ही साथ उसके पास चार साल का शैक्षणिक अनुभव भी होना चाहिए. या फिर मास्टर डिग्री के साथ कम से कम छह साल का संबंधित विषय में पढ़ाने का अनुभव होना जरूरी है. इसके साथ ही आठ साल का संबंधित विषय में पढ़ाने का अनुभव होना भी जरूरी है.  
क्या होगा वेतन: 15,600-39,100 रुपये के साथ 6,600रूपए ग्रेड पे होगा.

 इन पदों पर भी होनी है भर्तियां
1-असिस्टेंट प्रोफेसर डायरेक्शन के हैं 02 पद 
2-असिस्टेंट प्रोफेसर आर्ट डायरेक्शन के हैं 02 पद
3-असिस्टेंट प्रोफेसर सिनेमाटोग्राफी के 01 पर होनी है भर्ती (एसटी)
4-असिस्टेंट प्रोफेसर एडिटिंग के 02 पद पर होनी है भर्ती, 01 पद है अनारक्षित
5- असिस्टेंट प्रोफेसर साउंड के पद पर होनी है  01 भर्ती 

यह भी पढ़ें: 17 पदों पर निकली हैं भर्तियां, जल्द करें आवेदन

यह है योग्यता
मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित विषय में डिग्री या डिप्लोमा किया होन जरूरी है. इसके साथ ही साथ उम्मीदवार के पास दो साल का शैक्षणिक अनुभव होना भी जरूरी है. या तो उम्मीदवार के पास मास्टर डिग्री के साथ कम से कम छह साल का संबंधित विषय में पढ़ाने का भी अनुभव होना चाहिए. 
यह होगा वेतन : 15,600-39,100 /- रुपये एवं 5,400 /- रूपए ग्रेड पे होगा. 

यह पद भी हैं खाली
1-डेमोंस्ट्रेटर सिनेमाटोग्राफी के 01 पद पर होनी है भर्ती
2-डेमोंस्ट्रेटर साउंड के पद पर भी होनी है 01 भर्ती

यह है इन पदों के लिए योग्यता : उम्मीदवार का बारहवीं या साउंड रिकॉर्डिंग एंड साउंड में इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना चाहिए.

यह होगा वेतन: 5,200-20,200 /- रुपये एवं 2,400 /- रूपए ग्रेड पे होगा.

उम्र की सीमा : एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर के पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की उम्र 65 वर्ष से अधिक होनी चाहिए. जबकि डेमोंस्ट्रेटर के पद के लिए यह उम्र 40 वर्ष तय की गई है. 
ऐसे होगा उम्मीदवारों का चयन : इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. 
यह है आवेदन शुल्क : उम्मीदवारों को आवेदन करते समय 500 रुपये आवेदन शुल्क के तौर पर देना होगा. आवेदक डिमांड ड्राफ्ट की मदद से इसका भुगतान कर सकते हैं. यह ड्रॉफ्ट अकाउंट ऑफिसर,एफटीआई पुणे के नाम से      बनाना होगा.

VIDEO: शिक्षकों ने दिया एलजी हाउस के सामने धरना


इन पदों से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए आवेदक एफटीआईआई की वेबसाइट भी देख सकते हैं.


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com