FSSAI Admit Card 2021: फूड एनालिस्ट भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, इस लिंक पर जाकर करें डाउनलोड

FSSAI Admit Card 2021: भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर लें. परीक्षा का आयोजन जनवरी महीने में किया जाना है.

FSSAI Admit Card 2021: फूड एनालिस्ट भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, इस लिंक पर जाकर करें डाउनलोड

लिखित परीक्षा 17 से 20 जनवरी, 2022 तक आयोजित की जाएगी

नई दिल्ली:

FSSAI Admit Card 2021: भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (The Food Safety and Standards Authority of India, FSSAI) ने सातवें खाद्य विश्लेषक (7th food analyst) और चौथे जूनियर खाद्य विश्लेषक (4th junior food analyst) भर्ती प्रक्रिया का नोटिफिकेशन जारी कर, आवेदन मांगे थे. वहीं अब इस परीक्षा के एडमिट कार्ड को जारी कर दिया गया है. जिन उम्मीदवारों ने इन पदों के लिए आवेदन किया है. वो भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर लें. भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण के अनुसार परीक्षा का आयोजन जनवरी महीने में किया जाना है.

इस तरह से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

सातवें खाद्य विश्लेषक (7th food analyst) और चौथे जूनियर खाद्य विश्लेषक (4th junior food analyst) परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी करने के लिए FSSAI की आधिकारिक वेबसाइट fssai.gov.in पर जाएं. FSSAI की आधिकारिक वेबसाइट पर ‘रिक्रूटमेंट' सेक्शन दिखेगा. इसपर क्लिक कर दें.

ये भी पढ़ें- सरकारी नौकरी का सपना होगा साकार, 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएट के लिए ESIC ने निकाली हैं कई वैकेंसी

लॉग इन करके प्रवेश पत्र का पेज खुल जाएगा. जिसमें आपका प्रवेश पत्र होगा. प्रवेश पत्र को डाउनलोड कर लें और इसका प्रिंट निकाल लें. परीक्षा वाले दिन अपने साथ आवेदन पत्र जरूर लेकर जाएं. बिना आवेदन पत्र के परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने की अनुमित नहीं दी जाएगा.

कब होगी परीक्षा 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

परीक्षा का आयोजन कंप्यूटर आधारित होगा. लिखित परीक्षा 17 से 20 जनवरी, 2022 तक आयोजित होने वाली है. लिखित परीक्षा दो पालियों में सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत 200 से अधिक पदों पर नियुक्ति की जानी है.