विज्ञापन
This Article is From Dec 05, 2017

ESIC Recruitment 2017: 7 पदों पर निकली हैं भर्तियां, जानें कब तक कर सकते हैं आवेदन

पदों को एक साल के लिए अनुबंध के आधार पर भरा जाएगा, संस्थान पदों की संख्या में बदलाव कर सकता है

ESIC Recruitment 2017: 7 पदों पर निकली हैं भर्तियां, जानें कब तक कर सकते हैं आवेदन
प्रतीकात्मक चित्र
नई दिल्ली: ईएसआईसी (ESIC)के हैदराबाद अस्पताल एवं चिकित्सा महाविद्यालय में सीनियर रेजिडेंट (नॉन-टीचिंग) के पदों के लिए आवेदन मांगे हैं. विभाग 7 पदों के लिए वॉक इन इंटरव्यू का आयोजन करेगा.पदों को एक साल के लिए अनुबंध के आधार पर भरा जाएगा. संस्थान पदों की संख्या में परिवर्तन कर सकता है.अन्य जानकारी इस प्रकार हैं :

यह भी पढ़ें: 3080 पदों पर निकली नियुक्तियां, इच्छुक आवेदक जल्द करें आवेदन

विभाग के अनुसार रिक्तियां
ओबीसी, पद : 04 
पीडियाट्रिक्स, पदद : 02
पल्मोनरी, पद : 01

योग्यता 
-मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से विभाग से संबंधित स्पेशिएलिटी में पीजी डिग्री या पीजी डिप्लोमा हो. 
-पीजी डिग्री या पीजी डिप्लोमा के अभ्यर्थियों के नहीं रहने पर एमबीबीएस डिग्री के बाद किसी अस्पताल के संबंधित स्पेशिएलिटी में जूनियर रेजिडेंट के तौर पर दो साल का अनुभव रखने वाले अभ्यर्थी इंटरव्यू में भाग ले सकते हैं. 
आयु सीमा : 15 दिसंबर 2017 को 35 वर्ष। अधिकतम आयु सीमा में दिव्यांगों को दस वर्ष, एससी/एसटी को पांच वर्ष और ओबीसी को तीन वर्ष की छूट मिलेगी. 
वेतनमान : 15,600 से 39,100 रुपये। ग्रेड पे 6600 रुपये मिलेगा.
 जरूरी सूचना : सुबह 10 बजे के बाद आने वाले अभ्यर्थी इंटरव्यू में भाग नहीं ले सकेंगे. 

यह भी पढ़ें: 25 पदों के लिए निकाली गई हैं भर्तियां, जल्द करें आवेदन

आवेदन शुल्क : किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं देना होगा.
आवेदन प्रक्रिया : ईएसआईसी की वेबसाइटसे आवेदन तैयार करें. इंटरव्यू वाले दिन अपने सभी जरूरी दस्तावेजों (आयु सीमा, योग्यता, जाति, अनुभव, एमसीआई/स्टेट रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट) की सेल्फ अटेस्ट की हुई फोटोकॉपी और ओरिजनल को साथ लेकर जाएं. 

इंटरव्यू का स्थान : ऑफिस ऑफ द मेडिकल सुपरिंटेंडेंट, ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज, हॉस्पिटल, सनतनगर, हैदराबाद-500038

VIDEO: नाबालिग अपराधियों को पढ़ाते हैं यह पुलिसकर्मी



वॉक-इन-इंटरव्यू का आयोजन : 15 दिसंबर 2017 (सुबह 10:00 बजे से)
अधिक जानकारी यहां
ई-मेल : ms-nacharam.ap@esic.in, admin-hosp.ap@esic.in

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com