Coronavirus: कोरोनावायरस महामारी को कम करने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन (Corona Lockdown) कर दिया गया है. लॉकडाउन के चलते सभी तरह के एंट्रेंस और बोर्ड एग्जाम भी रोक दिए गए हैं. इन सबके बाद अब पंजाब सरकार ने राज्य में सभी तरह के रिक्रूटमेंट एग्जाम (Recruitment Exams Deadline) के लिए चल रही आवेदन की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने का फैसला किया है. ANI के मुताबिक, पंजाब सरकार ने राज्य के सभी डिपार्टमेंट्स जैसे-ऑटोमोबाइल कंपनी, यूनिवर्सिटी, पंजाब पब्लिक सर्विस कमीशन (PPSC) और सबॉर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन बोर्ड को रिक्रूटमेंट प्रक्रिया के लिए 30 अप्रैल या इसके बाद तक की डेडलाइन जारी करने के आदेश दिए हैं.
बता दें कि इससे पहले बड़े रिक्रूटमेंट और दूसरे एग्जाम आयोजित कराने वाली यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC), स्टाफ सेलेक्सन कमीशन (SSC), नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) और अन्य स्टेट लेवल रिक्रूटमेंट संस्थानों ने आवेदन की अंतिम तारीख बढ़ा दी है और एग्जाम भी रद्द कर दिए हैं.
पंजाब में 41 पहुंचा कोरोना पीड़ितों का आंकड़ा
कोरोनावायरस की बात करें तो पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, पंजाब में अब तक कोरोनावायरस से पीड़ित 41 मरीज सामने आ चुके हैं, जिसमें से 4 की जान जा चुकी है. वहीं, मंगलवार को 65 साल के आदमी में कोरोनावायरस की पुष्टि की गई.
पंजाब में अब तक 41 कोरोनोवायरस मामले सामने आए हैं, जिनमें से 19 मामले नवांशहर, 7 मोहाली के, 6 होशियारपुर के, 5 जालंधर के, 2 लुधियाना के और एक-एक अमृतसर और पटियाला के हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं