DU Recruitment 2024 Non Teaching Posts: डीयू में नौकरी का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है. दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) ने भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. डीयू ने नॉन टीचिंग (Non Teaching) के कुल 36 पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं. जो भी उम्मीदवार डीयू में जॉब करना चाहते हैं, वे दिल्ली यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट du.ac.in पर जाएं और आवेदन फॉर्म भरें. डीयू भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने से पहले नोटिफिकेशन से अपनी योग्यता और उम्र सीमा की जांच करना जरूरी है. इसके लिए आवेदन फॉर्म 17 फरवरी 2024 तक भरे जाएंगे.
DU Recruitment 2024: रिक्तियों का विवरण
सीनियर टेक्निकल असिस्टेंटः 3 पद
टेक्निकल असिस्टेंटः 6 पद
लैबोरेटरी असिस्टेंटः 12 पद
लैबोरेटरी अटेंडेंटः 15 पद
DU Recruitment 2024: कैसा होगा चयन
डीयू नॉन टीचिंग पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा और स्किल टेस्ट का आयोजन करेगा. लिखित परीक्षा दो घंटे की होगी, जिसमें उम्मीदवारों से 400 अंकों के लिए प्रश्न पूछे जाएंगे. उम्मीदवारों के लिए सभी प्रश्नों का हल करना जरूरी है. प्रत्येक सही उत्तर पर उम्मीदवार को चार अंक मिलेंगे. वहीं गलत उत्तर देने पर एक अंक काट लिए जाएंगे. वहीं स्किल टेस्ट एक घंटे के लिए होगा, जिसमें डिस्क्रिप्टव और एमसीक्यू टाइप के प्रश्न पूछे जाएंगे.
IIT JEE और UPSC से भी कठिन है यह परीक्षा, द वर्ल्ड रैंकिंग में नंबर वन, जानिए किस देश में होती है
DU Recruitment 2024: आवेदन शुल्क
जनरल, अनारक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 1000 रुपये है. वहीं ओबीसी (एनसीएल), ईडब्ल्यूएस और महिला कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 800 रुपये और एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी वर्ग के उम्मीदवारों को 600 रुपये शुल्क देना होगा. आवेदन शुल्क का भुगतान सभी उम्मीदवारों को ऑनलाइन मोड में करना होगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं