डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन (DRDO) ने एडमिन एंड अलाइड कैडर की भर्तियों लिए पहले कंप्यूटर आधारित टेस्ट का रिजल्ट घोषित कर दिया है. इस टेस्ट का रिजल्ट डीआरडीओ की आधिकारिक वेबसाइट (drdo.gov.in) पर देखा जा सकता है. इस परीक्षा में चयनित उम्मीदवारों को अब दूसरे चरण का टेस्ट देना होगा.
डीआरडीओ ने 224 पदों पर ये वैकेंसी निकाली थी. इसमें स्टेनोग्राफर, एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट, स्टोर असिस्टेंट, सिक्यूरिटी असिस्टेंट, क्लर्क, असिस्टेंट हलवाई/कुक, व्हीलर ऑपरेटर, फायर इंजन ड्राइवर और फायरमैन की पोस्ट के लिए भर्तियां निकाली गई थीं.
इन सभी पदों के लिए डीआरडीओ (DRDO) कंप्यूटर आधारित टेस्ट और व्यापार/ स्किल/ फिजिकल फिटनेस और क्षमता परीक्षण के आधार पर उम्मीदवारों का अंतमि चयन करेगा. उम्मीदवारों का पद/कैटेगरी/ सब-कैटेगरी के आधार पर इस परीक्षा में प्राप्त योग्यता के मुताबिक चयन होगा. देश के 43 शहरों में ये कंप्यूटर आधारित परीक्षा कराई गई थी.
इस परीक्षा में चयन के लिए रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को 35 फीसदी अंक लाना जरूरी है, जबकि बाकी दूसरे उम्मीदवारों को 40 फीसदी अंक लाने हैं. जो भी उम्मदीवार इस परीक्षा में पास हो जाएंगे वो अगले एग्जाम यानी दूसरे चरण के एग्जाम में बैठ सकेंगे. इसमें उम्मीदवारों की स्किल्स और स्वभाव की परीक्षा ली जाती है. जॉब नोटिस में दी गई जानकारी के हिसाब से सभी चयनित उम्मीदवारों को ट्रेड/स्किल/फिजिकल फिटनेस और क्षमता टेस्ट भी पास करना जरूरी होगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं