रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) जोधपुर ने 2021-22 के लिए एक वर्ष के लिए अप्रेंटिस पदों की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. उम्मीदवार को PDF के रूप में डॉक्यूमेंट्स और सर्टिफिकेट के साथ आवेदन पत्र की स्कैन की गई कॉपी ईमेल पते Director@dl.drdo.in पर भेजनी होंगी.
आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख रोजगार समाचार में विज्ञापन की तिथि से 15 दिन है. विज्ञापन 5 जून को रोजगार समाचार पर प्रकाशित किया गया था. बता दें, इस भर्ती के माध्यमन से 47 पदों पर आवेदन किया जाएगा.
एलिजिबिलिटी क्राइटिया
उम्मीदवारों को कक्षा 10वीं पास होना चाहिए और पद के लिए आवेदन करने के लिए आईटीआई प्रमाण पत्र भी होना चाहिए.
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन योग्यता (अर्हता परीक्षा के अंकों का प्रतिशत) के आधार पर किया जाएगा. केवल चयनित उम्मीदवारों को ऑफर लेटर के माध्यम से सूचित किया जाएगा. उम्मीदवार रोजगार समाचार पर विज्ञापन देख सकते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं