विज्ञापन
This Article is From Dec 14, 2019

दिल्ली मेट्रो ने 1400 से ज्यादा पदों पर निकाली वैकेंसी, जानिए डिटेल

DMRC द्वारा जारी विज्ञापन के हिसाब से वैकेंसी में विभिन्न विभागों में असिस्टेंट मैनेजर, असिस्टेंट, जूनियर इंजीनियर, स्टेनोग्राफर, मेनटेनर और लीगल असिस्टेंट के पद शामिल हैं.

दिल्ली मेट्रो ने 1400 से ज्यादा पदों पर निकाली वैकेंसी, जानिए डिटेल
दिल्ली मेट्रो में 1400 पदों पर भर्ती.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
दिल्ली मेट्रो ने 1400 पदों पर भर्ती की घोषणा की है
13 जनवरी तक कर सकेंगे आवेदन
ऑनलाइन आवेदन करना होगा, परीक्षा कंप्यूटर आधारित होगी
नई दिल्ली:

दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (Delhi Metro Rail Corporation Limited) ने विभिन्न केटेगरी में 1400 पदों पर भर्ती की घोषणा की है. इन पदों के लिए उम्मीदवार आज से ही ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. आवेदन की प्रक्रिया 13 जनवरी 2020 तक चलेगी. उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर आधारित टेस्ट, स्किल टेस्ट, मनोवैज्ञानिक टेस्ट और मैडिकल टेस्ट के आधार पर होगा. 

यह भी पढ़ें- DMRC की शानदार पहल, दिल्ली के इन दो मेट्रो स्टेशनों पर किराये पर मिलेगी इलेक्ट्रिक साइकिल

विज्ञापित 1493 पदों में से 60 रेगुलर एक्सीक्यूटिव कैटेगरी के पद हैं, 929 एक्सीक्यूटिव कैटेगरी पद हैं, 106 पद कॉन्ट्रैक्ट आधारित एक्सीक्यूटिव पद हैं और 398 पद कॉन्ट्रैक्ट आधारित नॉन-एक्सीक्यूटिव पद हैं. पदों में विभिन्न विभागों में असिस्टेंट मैनेजर, असिस्टेंट, जूनियर इंजीनियर, स्टेनोग्राफर, मेनटेनर और लीगल असिस्टेंट के पद शामिल हैं. सभी पदों के लिए योग्यता अलग-अलग है. उम्मीदवार आधिकारिक विज्ञापन में विभिन्न पदों के लिए योग्यता देख सकते हैं.

बता दें कि जो उम्मीदवार क्वालिफाइंग परीक्षा के रिजल्ट के इंतजार में हैं वे भी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदकों के लिए कम्प्यूटर आधारित परीक्षा आयोजित की जाएगी जिसमें एक या दो पेपर होंगे.

यह भी पढ़ें- ये हैं इस साल की 5 बड़ी भर्तियां, रेलवे ने निकाली इस साल की सबसे बड़ी वैकेंसी

पेपर 1 में बहुविकल्प प्रश्न पूछे जाएंगे जो कि हिंदी और अंग्रेजी दोनों ही भाषाओं में होंगे. सामान्य जागरुकता, सामान्य बुद्धिमता, रीजनिंग और क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड से जुड़े सवाल पेपर 1 में पूछे जाएंगे. पेपर में कुल 120 सवाल होंगे, जिन्हें उम्मीदवार को डेढ़ घंटे में पूरा करना होगा.

मेंटेनर के अलावा अन्य पदों के आवेदकों को पेपर 2 भी देना होगा. इस पेपर में उम्मीदवार का अंग्रेजी भाषा का ज्ञान देखा जाएगा. पेपर में 60 सवाल होंगे, प्रत्येक प्रश्न के अंक समान होंगे. पेपर 2 के लिए उम्मीदवार को 45 मिनट का समय दिया जाएगा.  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com