विज्ञापन
This Article is From Feb 05, 2020

विश्वविद्यालयों में शिक्षकों के 7,000 रिक्त पदों को जल्द भरने की राज्यसभा में उठी मांग

दिल्ली विश्वविद्यालय में शिक्षकों के 857 पद रिक्त हैं. अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में शिक्षकों 404 पद रिक्त हैं.

विश्वविद्यालयों में शिक्षकों के 7,000 रिक्त पदों को जल्द भरने की राज्यसभा में उठी मांग
विश्वविद्यालयों में शिक्षकों के रिक्त पदों को जल्द भरने की राज्यसभा में मांग की गई.
नई दिल्ली:

राज्यसभा (Rajya Sabha) में बुधवार को देश के 40 विश्वविद्यालयों में शिक्षकों के रिक्त पड़े 7,000 पदों को जल्द भरने की मांग की गई. समाजवादी पार्टी के रेवती रमण सिंह (Rewati Raman Singh) ने मांग करते हुुए कहा कि इन रिक्तियों का असर विद्यार्थियों पर पड़ेगा जिनमें हम देश का भविष्य देखते हैं. शून्यकाल में यह मुद्दा उठाते हुए सिंह ने कहा कि दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University) में शिक्षकों के 857 पद रिक्त हैं. उन्होंने कहा कि दिल्ली, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के विश्वविद्यालयों में शिक्षकों के रिक्त पदों की संख्या 2514 है. सिंह ने कहा कि अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (Aligarh Muslim University) में शिक्षकों के 1506 पद स्वीकृत हैं जिनमें से 404 पद रिक्त हैं. इसी तरह इलाहाबाद विश्वविद्यालय (University of Allahabad) में शिक्षकों के 1852 पद स्वीकृत हैं जिनमें से 511 पद रिक्त पड़े हैं.

रेलवे की दूसरे चरण की भर्ती नजदीक लेकिन RRB NTPC Group D की परीक्षा का अब तक पता नहीं

सपा सदस्य ने कहा ‘‘जो हालात नजर आ रहे हैं, उन्हें देखते हुए निकट भविष्य में इन पदों के भरने के आसार नहीं हैं. इसका असर विद्यार्थियों पर पड़ेगा जिनमें हम देश का भविष्य देखते हैं.'' उन्होंने सरकार से विश्वविद्यालयों में शिक्षकों के रिक्त पड़े पदों को शीघ्र भरने की मांग की. 
 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com