Delhi High Court Exam Date 2023: दिल्ली हाई कोर्ट ने सीनियर पर्सेनल असिस्टेंट परीक्षा 2023 के लिए एग्जाम डेट जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने दिल्ली हाई कोर्ट की इस नौकरी के लिए अप्लाई किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट delhihighcourt.nic.in से सीनियर पीए परीक्षा की तारीख को को चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. एग्जाम शेड्यूल के मुताबिक दिल्ली हाई कोर्ट सीनियर पीए के लिए इंग्लिश टाइपिंग टेस्ट का आयोजन 2 जुलाई को किया जाएगा. यह परीक्षा नोएडा, गौतमबुद्धनगर और उत्तर प्रदेश में आयोजित की जाएगी.
Delhi High Court Senior PA Exam date
बता दें कि सीनियर पर्सेनल असिस्टेंट के लिए दिल्ली हाई कोर्ट ने आवेदन मांगा था, इस भर्ती के लिए बैचलर डिग्री और न्यूनतम 18 साल और अधिकतम 35 साल वाले युवा आवेदन कर सकते थे. दिल्ली हाई कोर्ट सीनियर पीए 2023 एडमिट कार्ड जारी करेगा. उम्मीदवार जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट delhihighcourt.nic.in से अपने हॉल टिकट डाउनलोड कर सकेंगे.
दिल्ली हाई कोर्ट ने अपने नोटिस में कहा, “परीक्षा के केंद्र, समय और शिफ्ट का विवरण एडमिट कार्ड के अनुसार होगा. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे दिल्ली हाई कोर्ट की वेबसाइट यानी www.delhihighcgurt.nic.in पर सार्वजनिक सूचना - नौकरी के उद्घाटन और एनटीए की वेबसाइट https://recruitment.nta.nic.in को लेटेस्ट अपडेट के लिए नियमित रूप से देखें.”
दिल्ली हाई कोर्ट सीनियर पर्सनेल असिस्टेंट पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती के लिए लिखित परीक्षा और स्किल टेस्ट लेगा. सीनियर पर्सनेल असिस्टेंट पदों के लिए मुख्य लिखित परीक्षा डिस्क्रिप्टिव होगी. लिखित परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को इंग्लिश टाइपिंग टेस्ट के साथ इंग्लिश शॉर्टहैंट टेस्ट भी देना होगा. लिखित और स्किल टेस्ट पास करने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं