CTET Result 2021: देश में लाखों छात्र लंबे समय से सीबीएसई केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET 2021) रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं. रिजल्ट जारी करने की मांग को लेकर छात्र सोशल मीडिया पर अभियान चला रहे हैं. छात्र ट्विटर पर केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) को टैग कर रिजल्ट जारी करने की मांग कर रहे हैं, लेकिन सीबीएसई ने अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है. सीबीएसई द्वारा जल्द ही परिणाम जारी करने की उम्मीद है, हालांकि सीटीईटी 2021 परिणाम तिथि, समय की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है और इसी कारण लाखों छात्र परेशान हैं. इस साल सीटीईटी परीक्षा में 20 लाख से ज्यादा छात्र शामिल हुए थे.
केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET 2021) की परीक्षा जनवरी में हुई थी और आंसर-की, प्रश्न पत्र भी जारी किए गए थे, लेकिन लगभग एक महीने बीत जाने के बाद भी सीबीएसई ने सीटीईटी (CTET 2021) का परिणाम जारी नहीं किया है. सीटीईटी 2021 परीक्षा दे चुके उम्मीदवार सीबीएसई और अन्य अधिकारियों को परिणाम जारी करने या किसी भी तारीख को परिणाम जारी करने की मांग कर रहे है.
वैभव चौधरी ने ट्विटर पर लिखा, CTET और CBSE दोनों गैर-जिम्मेदार हैं क्योंकि उन्होंने 15 फरवरी को CTET परिणाम प्रकाशित करने के लिए अपनी साइट पर उल्लेख किया था, लेकिन फिर भी उन्होंने CTET परिणाम के प्रकाशन के लिए कोई सूचना नहीं दी और मैं वास्तव में CTET से निराश हूं.
CTET and CBSE are both of them irresponsible because they mentioned on their site to publish CTET results on 15th Feb but Still they didn't give any notification for publication for CTET result and I really disappointed from #CTET @cbseindia29
— Vaibhav Chaudhary (@Vaibhav2903_) February 21, 2022
वहीं सबा जुबैर नाम ट्विटर पर लिखा सीटीईटी जल्दी से रिजल्ट जारी करें, हमारे भविष्य बर्बाद नहीं करें.
Soon declared the ctet result don't destroy our future.... #ctetresult @cbseindia29
— Saba Zubair (@Sabazubair4786) February 17, 2022
#CBSEResults pic.twitter.com/b4465dVo2H
रिजल्ट में हो रही देरी पर उम्मीदवार ट्विटर पर चिंता व्यक्त कर रहे हैं और उनके पास एक ही सवाल है "सीटीईटी परिणाम कब आएगा." CTET उम्मीदवार अपनी नौकरी और करियर को लेकर चिंतित हैं. इससे पहले, सीटीईटी परिणाम 2021 15 फरवरी 2022 को जारी होने की उम्मीद थी, लेकिन परिणाम नहीं निकला और सीबीएसई ने कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया. इसके बाद, उम्मीदवारों ने CTET 2021 का परिणाम जारी करने की मांग करते हुए एक सोशल मीडिया अभियान शुरू किया.
ये भी पढ़ें ः CTET Result 2021: सीटीईटी परीक्षा का रिजल्ट होने वाला है जारी, जानें कितने अंक लाने पर होंगे पास
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं