CTET Answer Key 2021: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) दिसंबर 2021 की 'आंसर-की' जारी कर दी हैं. जिन उम्मीदवारों ने CTET Exam दिया था वो ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आंसर शीट चेक कर सकते हैं. सीटेट परीक्षा 16 दिसंबर से शुरू हुई थी, जो कि 17 जनवरी, 2022 तक चली थी. वहीं परीक्षा के बाद से ही उम्मीदवार 'आंसर-की' (CTET Answer Key) जारी होने का इंतजार कर रहे थे. जो कि बोर्ड द्वारा अब जारी कर दी गई है.
ऐसे चेक करें 'आंसर-की'
CTET Answer Key को सीटेट की वेबसाइट ctet.nic.in पर जारी कर दिया गया है. उम्मीदवार सीटेट की वेबसाइट पर जाकर इसे चेक कर सकते हैं और डाउनलोड कर सकते हैं. CTET Answer Key 2021 डाउनलोड करने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स का पालन करें.
ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं. होमपेज पर 'आंसर-की' का लिंक दिया गया होगा. इस लिंक पर क्लिक कर दें. स्क्रीन पर आंसर की दिख जाएगी, जिसे डाउनलोड करें लें. वहीं किसी सवाल का उत्तर आंसर शीट में आपको गलत लगता है तो आप आपत्ति भी दर्ज करा सकते हैं. प्राप्त आपत्तियों के आधार पर अंतिम उत्तर कुंजी तैयार की जाएगी. जिसके आधार पर परिणाम घोषित किए जाएंगे.
CTET परीक्षा क्या है
केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है. ये शिक्षकों की नियुक्ति के लिए उम्मीदवारों की पात्रता निर्धारित करने के लिए आयोजित होती है. सीटीईटी साल में दो बार आयोजित की जाती है. पहला पेपर उन उम्मीदवारों के लिए होता है, जो कि पहली से 5वीं तक की कक्षा को पढ़ाना चाहते हैं. वहीं पेपर-2 उनके लिए होता है जो कक्षा 6 से 8वीं तक को पढ़ाना चाहते हैं. ये परीक्षा एक एलिजिबिलिटी टेस्ट और जो इसे पास करते हैं, वो नवोदय विद्यालय और केंद्रीय विद्यालय में निकली शिक्षक भर्ती (Teacher Job 2022) के लिए आवेदन योग्य होते हैं. यानी ये परीक्षा पास किए बिना इन भर्तियों के लिए आवेदन नहीं किया जा सकता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं