विज्ञापन
This Article is From Mar 02, 2020

CTET 2020: आज बंद हो जाएगी सीटेट परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया, ऐसे करें अप्लाई

CTET JULY 2020: सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट 2020 के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया आज बंद हो जाएगी. आवेदन करने वाले उम्मीदवार 5 मार्च तक एप्लीकेशन फीस जमा कर सकते हैं.

CTET 2020: आज बंद हो जाएगी सीटेट परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया, ऐसे करें अप्लाई
CTET 2020: सीटीईटी की परीक्षा 5 जुलाई को आयोजित की जाएगी.
नई दिल्ली:

CTET Exam 2020: सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट 2020 (CTET) के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया (CTET 2020 Registration) आज बंद हो जाएगी. उम्मीदवार 2 मार्च के बाद आवेदन नहीं कर सकेंगे. जिन इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है वे जल्द से जल्द CTET की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. हालांकि, आवेदन करने वाले उम्मीदवार 5 मार्च तक एप्लीकेशन फीस जमा करा सकते हैं. 

बता दें कि पहले CTET के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 24 फरवरी 2020 को बंद होने वाली थी, लेकिन बाद में इसे बढ़ाकर 2 मार्च कर दिया गया था. आज आवेदन करने का आखिरी दिन है. सीटीईटी (Central Teacher Eligibility Test) के 14वें संस्करण का आयोजन 5 जुलाई 2020 को किया जाएगा. सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट 2020 का आयोजन 112 शहरों में करीब 20 भाषाओं में आयोजित किया जाएगा. 

सीटीईटी परीक्षा का एडमिट कार्ड (CTET Admit Card) जून के तीसरे सप्ताह में जारी कर दिया जाएगा. उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड सीटीईटी की ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगे. उम्मीदवारों को अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि सबमिट कर लॉग इन करना होगा. 


CTET 2020 एग्जाम के लिए ऐसे कर सकते हैं अप्लाई

- सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (CTET) की ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर लॉग इन करें. 
-  वेबसाइट के होम पेज पर दिख रहे "Application Form for CTET July 2020" पर क्लिक करें. 
- सभी जानकारी को ध्यान से पढ़ें. इसके बाद प्रोसीड (Proceed) पर क्लिक करें. 
- एग्जाम के लिए खुद को रजिस्टर करने के लिए अपनी डिटेल जैसे- नाम, नंबर, एड्रेस आदि जानकारी भरें. 
- इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म को भरें. फोटो, सिग्नेचर और दूसरे जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें. 
- एप्लीकेशन फॉर्म की पेमेंट करें.
- अब अपने फॉर्म की रिसीप्ट डाउनलोड कर लें. 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com