सेंट्रल सेलेक्शन बोर्ड ऑफ कांस्टेबल (CSBC) ने सूचित किया है कि 1,722 ड्राइवर कांस्टेबल पदों को भरने के लिए उम्मीदवारों के चयन के लिए परीक्षा 3 जनवरी 2021 को आयोजित की जाएगी. यह परीक्षा पहले 14 अक्टूबर को निर्धारित की गई थी, लेकिन इसे बाद में स्थगित कर दिया गया था. जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण किया है, वे 10 दिसंबर को सीएसबीसी (CSBC) की आधिकारिक वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
CSBC बोर्ड ने कहा है कि जो उम्मीदवार पहले ही एडमिट कार्ड डाउनलोड कर चुके हैं, वे परीक्षा के लिए उन्हीं एडमिट कार्ड का उपयोग कर सकते हैं. लेकिन, जिन उम्मीदवारों ने पहले एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं किए थे, वे 10 दिसंबर को एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे.
इसके साथ ही बोर्ड ने यह भी कहा है कि अगर उम्मीदवार 10 दिसंबर को एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं कर सकते हैं, तो यह सुविधा 30 दिसंबर को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक फिर से खुल जाएगी और इस बार उम्मीदवारों को बोर्ड के ऑफिस से अपने एडमिट कार्ड प्राप्त करने होंगे.
परीक्षा केंद्रों के बारे में जानकारी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर 11 दिसंबर को उपलब्ध कराई जाएगी.
बता दें कि ओएमआर बेस्ड लिखित परीक्षा चयन का पहला चरण होगा. परीक्षा के लिए 2 घंटे का समय दिया जाएगा. जनरल नॉलेज और करेंट अफेयर्स के टॉपिक से परीक्षा में 100 सवाल पूछे जाएंगे. परीक्षा में पास होने के लिए उम्मीदवारों को कम से कम 30 फीसदी नंबर लाने होंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं