CIPET Recruitment 2020: सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ प्लास्टिक इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (CIPET) ने कई पदों पर नौकरियों के लिए उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. CIPET देश भर में अपने मौजूदा और नए केंद्रों में विभिन्न तकनीकी और गैर-तकनीकी पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती करेगा. उम्मीदवार 29 मई तक आवेदन कर सकते हैं. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार अपने एप्लिकेशन बताए गए फॉर्मेट में जरूरी दस्तावेजों के साथ स्पीड पोस्ट के जरिए भेज सकते हैं.
सीआईपीईटी (CIPET) ने सीनियर ऑफिसर, ऑफिसर, टेक्निकल ऑफिसर, असिस्टेंट ऑफिसर, असिस्टेंट टेक्निकल ऑफिसर, एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट (ग्रेड-3) और टेक्निकल असिस्टेंट (ग्रेड-3) पदों के वैकेंसी निकाली हैं.
CIPET Recruitment 2020 Official Notification
संभावित वैकेंसी की संख्या
सीनियर ऑफिसर- 4 पद
ऑफिसर- 6 पद
टेक्निकल ऑफिसर- 10 पद
असिस्टेंट ऑफिसर- 6 पद
असिस्टेंट टेक्निकल ऑफिसर- 10 पद
एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट (ग्रेड-3) - 6 पद
टेक्निकल असिस्टेंट (ग्रेड-3)- 15 पद
बता दें कि कुल 57 पदों पर ये वैकेंसी निकाली गई हैं. इन सभी वैकेंसी के लिए आवदेन करने वाले योग्य उम्मीदवारों को तय प्रारूप में एप्लीकेशन फॉर्म स्पीड पोस्ट के जरिये भेजना होगा. ये फॉर्म 'निदेशक (प्रशासन), CIPET मुख्य कार्यालय, T.V.K औद्योगिक एस्टेट, गुइंडी, चेन्नई - 600032' पते पर भेजा जाएगा. फॉर्म की आखिरी तारीख 29 मई है.
फॉर्म भरते समय उम्मीदवारों को तारीख के साथ विज्ञापन नंबर (नौकरी का विज्ञापन) और जिस पोस्ट के लिए आवेदन करना है, वो भी लिखना होगा. ये दोनों चीजें लिफाफे के ऊपर लिखनी होंगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं