विज्ञापन
This Article is From Sep 07, 2016

कैंटोनमेंट बोर्ड जबलपुर में विभिन्न पदों के पर भर्ती के लिए 29 सितंबर तक करें आवेदन

कैंटोनमेंट बोर्ड जबलपुर में विभिन्न पदों के पर भर्ती के लिए 29 सितंबर तक करें आवेदन
कैंटोनमेंट बोर्ड जबलपुर (Cantonment Board Jabalpur) ने विभिन्न पदों के पर भर्ती के लिए 30 सितंबर तक आवेदन आमंत्रित किया है. इसके तहत डॉक्टर (पुरुष), स्टाफ नर्स, सहायक शिक्षक, नाकेदार, चौकीदार और सफाईवाला के पदों पर भर्ती किए जाएंगे. इच्छुक अभ्यर्थी 29 सितंबर, 2016 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

पदों का विवरण:
क्र.सं.पदरिक्तियां
1डॉक्टर (पुरूष)01 पद
2स्टाफ नर्स01 पद
3सहायक शिक्षक03 पद
4नाकेदार04 पद
5चौकीदार01 पद
6सफाईवाला20 पद
     
शैक्षणिक योग्यता:
अभ्यर्थी आवेदन करने वाले पदों के अनुसार इस सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त करने के लिए नीचे दी गई अधिसूचना देखें.

चयन प्रक्रिया:
अभ्यर्थियों का चयन आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा और साक्षात्कार में उनके प्रदर्शन और मेधा सूची के आधार पर किया जाएगा.

ऐसे करें आवेदन:
इच्छुक अभ्यर्थी कैंटोनमेंट बोर्ड जबलपुर (Cantonment Board Jabalpur) आधिकारिक वेबसाईट http://canttboardjabalpur.org.in/ पर लॉग-इन कर 29 सितंबर, 2016 तक ऑनलाइन आवेदन भेज सकते हैं.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कैंटोनमेंट बोर्ड जबलपुर, कैंटोनमेंट बोर्ड जबलपुर में वैकेंसी, Cantonment Board Jabalpur, Vacancy In Cantonment Board Jabalpur
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com