BSF में निकली बंपर भर्तियां
सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने कॉन्स्टेबल के पदों पर आवेदन मांगे हैं. इसके लिए बीएसएफ की तरफ से नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है. इन पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़कर अपना आवेदन करें. नोटिफिकेशन से उम्मीदवारों को उनकी योग्यता, उम्र आदि के बारे में स्पष्ट जानकारी उपलब्ध हो जाएगी. इस भर्ती में केवल पुरुष उम्मीदवारों से ही आवेदन मांगे गए हैं. कॉन्स्टेबल (ट्रेडर्स) के कुल पदों की संख्या 1074 है.
अंतिम तिथि: इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार 30 अक्टूबर 2017 से पहले अपनी प्रक्रिया संपन्न कर लें.
योग्यता: कॉन्स्टेबल के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं पास होना जरूरी है. इसके अलावा आईटीआई करने वाले उम्मीदवारों के लिए भी पद हैं.
आयुसीमा: इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 23 वर्ष तक होनी चाहिए. आयुसीमा में सरकारी नियमों के मुताबिक छूट भी दी जाएगी.
ऐसे करें आवेदन: आवेदन करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को बीएसएफ की वेबसाइट www.bsf.nic.in पर जाकर नोटिफिकेशन देखना होगा. इसके बाद मांगे गए सभी जरूरी दस्तावेजों को अपलोड कर आवेदन प्रक्रिया पूरी करें. जो उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन नहीं करना चाहते उनके लिए ऑफलाइन का भी विकल्प मौजूद है.
नौकरी का स्थान: आवेदन के बाद चयनित उम्मीदवारों को देश के किसी भी शहर में नियुक्ति दी जा सकती है.
आवेदन शुल्क: आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 100 रुपये का डीडी लगाकर दिए गए पते पर भेजना होगा. इसके अलावा आरक्षण की श्रेणी में आने वाले उम्मीदवारों के लिए कोई भी आवेदन शुल्क नहीं है.
अंतिम तिथि: इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार 30 अक्टूबर 2017 से पहले अपनी प्रक्रिया संपन्न कर लें.
योग्यता: कॉन्स्टेबल के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं पास होना जरूरी है. इसके अलावा आईटीआई करने वाले उम्मीदवारों के लिए भी पद हैं.
आयुसीमा: इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 23 वर्ष तक होनी चाहिए. आयुसीमा में सरकारी नियमों के मुताबिक छूट भी दी जाएगी.
ऐसे करें आवेदन: आवेदन करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को बीएसएफ की वेबसाइट www.bsf.nic.in पर जाकर नोटिफिकेशन देखना होगा. इसके बाद मांगे गए सभी जरूरी दस्तावेजों को अपलोड कर आवेदन प्रक्रिया पूरी करें. जो उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन नहीं करना चाहते उनके लिए ऑफलाइन का भी विकल्प मौजूद है.
नौकरी का स्थान: आवेदन के बाद चयनित उम्मीदवारों को देश के किसी भी शहर में नियुक्ति दी जा सकती है.
आवेदन शुल्क: आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 100 रुपये का डीडी लगाकर दिए गए पते पर भेजना होगा. इसके अलावा आरक्षण की श्रेणी में आने वाले उम्मीदवारों के लिए कोई भी आवेदन शुल्क नहीं है.
जॉब्स की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Job, Jobs, Jobs In 2017, BSF, Constable, Apply, Vacancies, Hiring, Job Aplication, Notification, 10th, ITI